ट्रंप पर जानलेवा हमले की समीक्षा के लिए स्वतंत्र पैनल गठित, भविष्य में न हो ऐसी घटना - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

ट्रंप पर जानलेवा हमले की समीक्षा के लिए स्वतंत्र पैनल गठित, भविष्य में न हो ऐसी घटना

 ट्रंप पर जानलेवा हमले की समीक्षा के लिए स्वतंत्र पैनल गठित, भविष्य में न हो ऐसी घटना


Donald Trump Attacked अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मेयोरकस ने पैनल का गठन कर समीक्षा करने को कहा। भविष्य में फिर ऐसी घटना न घटे इसके लिए इस पैनल का गठन किया गया। अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई एवं नीतियों और प्रक्रियाओं की स्वतंत्र समीक्षा करने के लिए 45 दिन होंगे। इसमें बाद में अतिरिक्त विशेषज्ञों को भी शामिल किया जा सकता है।
Donald Trump Attacked ट्रंप पर हमले की होगी समीक्षा।

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की समीक्षा के लिए एक स्वतंत्र पैनल का गठन किया गया है। अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा मंत्री एलेजांद्रो मेयोरकस ने इसका गठन कर समीक्षा करने को कहा है, जिससे भविष्य में फिर ऐसी घटना न घटे।
स्वतंत्र समीक्षा करने के लिए 45 दिन होंगे

पैनल के पास रैली से पहले, उसके दौरान और उसके बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस, राज्य और स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई एवं नीतियों और प्रक्रियाओं की स्वतंत्र समीक्षा करने के लिए 45 दिन होंगे।

होमलैंड सुरक्षा विभाग के अनुसार, पैनल में पूर्व होमलैंड सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलिटेनो, जार्ज डब्ल्यू बुश के होमलैंड सुरक्षा सलाहकार रहे फ्रांसेस टाउनसेंड, पूर्व संघीय न्यायाधीश व जार्ज डब्ल्यू बुश के उप अटार्नी रहे मार्क फिलिप और डेलावेयर राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा एवं होमलैंड सुरक्षा विभाग के पूर्व सचिव डेविड मिशेल शामिल हैं।
अतिरिक्त विशेषज्ञों को भी शामिल किया जा सकता

बयान में कहा गया है कि इसमें बाद में अतिरिक्त विशेषज्ञों को भी शामिल किया जा सकता है। मालूम हो कि इस महीने की 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान एक बंदूकधारी ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages