10000 रुपये तक सस्ता मिलेगा लेटेस्ट Apple iPhone 16e, जानिए कब से शुरू होगी सेल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

10000 रुपये तक सस्ता मिलेगा लेटेस्ट Apple iPhone 16e, जानिए कब से शुरू होगी सेल

10000 रुपये तक सस्ता मिलेगा लेटेस्ट Apple iPhone 16e, जानिए कब से शुरू होगी सेल

Apple के लेटेस्ट iPhone 16e की सेल 28 फरवरी से शुरू होगी। इस मॉडल की प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। इसकी सेल शुरू होने से पहले एपल के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर ने इसकी पहली सेल ऑफर डिटेल की जानकारी शेयर की है। एपल के इस मॉडल को डिस्काउंट ऑफर के साथ 10 हजार रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है।

Apple iPhone 16e स्मार्टफोन की सेल 28 फरवरी से शुरू होगी

Apple ने कुछ दिनों पहले ही अपना अफोर्डेबल मॉडल iPhone 16e को लॉन्च किया है। भारत में इसे 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। आईफोन के इस मॉडल के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे और सेल 28 फरवरी से शुरू होगी। लेटेस्ट iPhone 16e की सेल शुरू होने से पहले एपल के ऑफिशियल डिस्ट्रीब्यूटर ने इसकी पहली सेल ऑफर डिटेल की जानकारी शेयर की है। इस ऑफर के साथ आईफोन 16ई को 10 हजार रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है।


iPhone 16e मॉडल में मिलेगा 10000 रुपये का डिस्काउंट
Apple iPhone 16e स्मार्टफोन पर बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बोनस ऑफर किए जाएंगे। ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, और SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस कैशबैक के बाद फोन की कीमत 55,900 रुपये तक हो जाती है।

इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 6000 का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद कीमत घटकर 49900 रुपये रह जाएगी। एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

iPhone 16e: सेल डिटेल्स

iPhone 16e स्मार्टफोन की सेल भारत में सभी स्टोर पर 28 फरवरी से शुरू होगी। यह मॉडल तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।

128GB स्टोरेज : 59,900 रुपये
256GB स्टोरेज : 69,900 रुपये
512GB स्टोरेज : 89,900 रुपये
iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्सiPhone 16e स्मार्टफोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही Apple ने इसमें Face ID सिस्टम दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने म्यूट बटन को एक्शन बटन से रिप्लेस किया गय है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें USB-C पोर्ट दिया गया है। इस अफोर्डेबल आईफोन मॉडल में लेटेस्ट A18 चिप दिया गया है।

यह Apple Intelligence फीचर्स जैसे - Genmoji, Writing Tools, और ChatGPT इंटीग्रेशन सपोर्ट करता है। Apple ने कंफर्म किया है कि इसमें Visual Intelligence का भी सपोर्ट मिलेगा। एपल ने इसकी रैम डिटेल्स शेयर नहीं की है। लेकिन, बेंचमार्क टेस्ट से हिंट मिलता है कि इसमें 8जीबी की रैम हो सकती है।

कैमरा की बात करें तो iPhone 16e में 48MP फ्यूजन रियर कैमरा दिया गया है, जो 2x डिजिटल जूम, पोर्टेट मोड, नाइट मोड और HDR सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में 12MP TrueDepth कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है। यह मॉडल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages