Apple iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में होगा बदलाव, Google Pixel की दिखेगी झलक - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

Apple iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में होगा बदलाव, Google Pixel की दिखेगी झलक

Apple iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में होगा बदलाव, Google Pixel की दिखेगी झलक

Apple ने कुछ दिनों पहले अपना अफोर्डेबल आईफोन मॉडल iPhone 16e को पेश किया है। अब कंपनी के अपकमिंग आईफोन मॉडल को लेकर जानकारी सामने आई है। कंपनी को लेकर खबर है कि इस साल आईफोन के डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। अब तक सामने आए कथित रेंडर से पता चलता है कि कैमरा मॉड्यूल में कुछ चेंज हो सकते हैं।

अपकमिंग Apple iPhone 17 सीरीज के डिजाइन की खूबियां


Apple की अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। कंपनी हाल ही अपना लेटेस्ट अफोर्डेबल iPhone 16e को लॉन्च किया है। खबरों की माने तो कंपनी अपकमिंग आईफोन मॉडल के डिजाइन में बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग iPhone 17 सीरीज में कंपनी बड़ा कैमरा मॉड्यूल दे सकती है, जो काफी हद तक Google Pixel की तरह होगा। अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के कथित CAD-बेस्ड रेंडर से इस डिजाइन के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है।


iPhone 17 सीरीज के डिजाइन में क्या होगा खास?
टिप्सटर Majin Bu ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के कथित CAD-बेस्ड रेंडर शेयर किए हैं। इन रेंडरों से पता चलता है कि कंपनी इस बार अपने आईफोन मॉडल के डिजाइन में बदलाव कर सकती है। रेंडर से यह भी पता चलता है कि कंपनी चार मॉडल लॉन्च कर सकती है।

iPhone 17 Lineup CAD pic.twitter.com/xednTkpJnq— Majin Bu (@MajinBuOfficial) February 23, 2025इन रेंडर से हिंट मिलता है कि ये चार मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air होंगे। इन CAD इमेज में पता चलता है कि कथित iPhone 17 Air स्लिम मॉडल होगा। इसमें सिर्फ एक प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश देखा गया है।

iPhone 17 का डिजाइन

iPhone 17 के डिजाइन की बात करें तो यह iPhone 16 की तरह होगा। इसमें दो कैमरा सेंसर दिए हैं, जो वर्टिकली सेट किए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आईफोन 17 का कैमरा मॉड्यूल iPhone 16 जैसा ही होगा। इसमें कुछ भी बदलाव नहीं होंगे।

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का डिजाइन

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के रेंडर को देखने से पता चलता है कि इसके डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी इन दोनों में बड़ा कैमरा मॉड्यूल देगी, जो काफी हद तक गूगल के पिक्सल सीरीज से मिलता जुलता है।

इसमें तीन कैमरा सेंसर मिलेंगे, जो ट्राइएंगल लेआउट में दिए जाएंगे। इसके साथ ही फ्लैश और माइक्रोफोन का कटआउट भी देखने को मिल रहा है। रेंडल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपकमिंग आईफोन 17 प्रो को कंपनी डुअल कलर टोन में पेश कर सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages