12 साल पहले मेरे पास...' Preity Zinta ने 18 करोड़ के लोन माफ करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

12 साल पहले मेरे पास...' Preity Zinta ने 18 करोड़ के लोन माफ करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

 12 साल पहले मेरे पास...' Preity Zinta ने 18 करोड़ के लोन माफ करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी


प्रीति जिंटा (Preity Zinta) को लेकर एक खबर आई थी कि उन्होंने करीब 18 करोड़ रुपये का लोन लिया था जिसे माफ कर दिया गया था। ये जानकारी उस वक्त सामने आई जब बैंक में मिसमैनेजमेंट और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था जहां से अभिनेत्री ने लोन लिया था। अब प्रीति ने इस आरोप पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए अभिनेत्री ने क्या कहा है।

प्रीति जिंटा ने लोन माफी पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTS12 साल पहले प्रीति जिंटा ने लिया था लोन
प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन हुआ था माफ?
लोन लेने वाले बैंक पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

फिल्मी दुनिया से दूर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही बड़े पर्दे से नदारद हों, लेकिन लाइमलाइट में बराबर बनी रहती हैं। कभी IPL में इठलाना हो या सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को लताड़ लगाना हो, प्रीति अक्सर छाई रहती हैं। मगर इन दिनों वह अपने एक पुराने विवाद को लेकर चर्चा में आ गई हैं।


दरअसल, कुछ समय पहले न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में अनियमितताओं के चलते ग्राहकों को उनके पैसे मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उस समय ऐसी खबरें सामने आई थीं कि बैंक ने नियमों का पालन किए बिना कुछ चहेते लोगों को बड़ा कर्ज दिया था और उनके कर्ज माफ भी किए गए थे। इसमें एक नाम प्रीति जिंटा का भी बताया जा रहा था। कहा जा रहा था कि उन्होंने बैंक से 18 करोड़ रुपये का लोन लिया था जिसे बाद में माफ कर दिया गया।


आरोप पर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी अब प्रीति जिंटा ने एक बयान में आरोपों का खंडन किया और मामले पर सफाई दी है। इन आरोपों पर प्रीति जिंटा ने जवाब में, जिंटा ने अपनी कानूनी टीम के माध्यम से पोर्टल को एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "12 साल से अधिक समय पहले मेरे पास न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के साथ ओवरड्राफ्ट सुविधा थी। 10 साल से अधिक समय पहले मैंने इस ओवरड्राफ्ट सुविधा के संबंध में पूरी बकाया राशि चुका दी थी और खाता बंद हो गया।"



विवाद के बीच कंभ गईं प्रीति जिंटालोन माफी विवाद के बीच प्रीति जिंटा ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने प्रयागराज से अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह माथे पर तिलक और गले में माला पहनी हुई दिखाई दीं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह रोड से महाकुंभ पहुंचीं।



Photo Credit - Instagram


प्रीति जिंटा की आगामी फिल्मेंबी-टाउन में अपनी अदाकारी से करोड़ों दिल में बस चुकीं प्रीति जिंटा पिछले 7 सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं। आखिरी बार उन्हें भईयाजी सुपरहिट फिल्म में देखा गया था जो फ्लॉप साबित हुई थी। अब वह सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर मच अवेटेड फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) में नजर आएंगी जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages