Aashram 3 Part 2: क्यों Bobby Deol ने निभाया 'बाबा निराला' का किरदार? पार्ट 2 की रिलीज से पहले खोला राज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

Aashram 3 Part 2: क्यों Bobby Deol ने निभाया 'बाबा निराला' का किरदार? पार्ट 2 की रिलीज से पहले खोला राज

 Aashram 3 Part 2: क्यों Bobby Deol ने निभाया 'बाबा निराला' का किरदार? पार्ट 2 की रिलीज से पहले खोला राज


वेब सीरीज आश्रम के जरिए बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बतौर अभिनेता फिल्मी जगत में कमबैक किया है। इस सीरीज में बाबा निराला के किरदार से उन्होंने फैंस का दिल जीता है। जल्द ही आश्रम 3 के दूसरे पार्ट (Aashram 3 Part 2) को रिलीज किया जाना है। इससे पहले बॉबी ने इस सीरीज में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की है।
बॉबी देओल वेब सीरीज आश्रम (फोटो क्रेडिट- एक्स)

 बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) जल्द ही आश्रम 3 पार्ट 2 (Aashram 3 Part 2) के जरिए बाबा निराला की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लंबे इंतजार के बाद आश्रम वेब सीरीज के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। इस समय बॉबी अपनी इस सीरीज के नए पार्ट के प्रमोशन में लगे हुए हैं।


इस दौरान उन्होंने निर्देशक प्रकाश झा की इस वेब सीरीज में बाबा निराला के कैरेक्टर को निभाने को लेकर बॉबी देओल ने खुलकर बात की है और बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने कमबैक के तौर पर एक खलनायक के किरदार को चुना।


इस वजह से बाबा निराला बने बॉबी देओल आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को प्रमोशन के दौरान बॉबी देओल ने समाचार एजेंसी एएनआई को हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने बाबा निराला के किरदार को लेकर दिल खोलकर बात की है और बताया है कि आखिर वह कैसे इस रोल के लिए तैयार हुए, बॉबी ने कहा है-

मैं एक ऐसा रोल प्ले करना चाहता था, जो मेरे कंफर्ट जोन से मुझे बाहर ले जाए। क्योंकि सिनेमा जगत में एक बार आपकी जो छवि बन जाती है, तो उसके बाद आपको काम के अवसर भी उसी तरह से मिलते हैं। मुझे प्रकाश झा का कॉल आया और उन्होंने मुझसे मिलने को कहा।

#WATCH मुंबई: 'एक बदनाम आश्रम' सीरीज के आगामी सीजन 3 के पार्ट 2 को लेकर अभिनेता बॉबी देओल ने कहा, "मैं ऐसा किरदार निभाना चाहता था जो मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर हो...जब एक बार इंडस्ट्री में आपकी छवि बन जाती है तो आपको उसी हिसाब से काम मिलता है। मुझे प्रकाश जी का मैसेज आया कि वो… 

मैंने आश्रम की कहानी सुनी और सोचने लगा कि वह यकीनन मुझे पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर करेंगे, लेकिन जैसे ही उन्होंने ये कहा कि मैं बाबा निराला बनूंगा तो मैं सोच में पड़ गया और लगा कि शायद मैं कुछ गलत सुन रहा हूं। लेकिन मुझे अपने आप पर ये भरोसा तो था कि मैं ये कर सकता हूं।




फोटो क्रेडिट- एक्सबता दें कि आश्रम वेब सीरीज को ही सही मायनों में बॉबी देओल का कमबैक माना जाता है। सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और इन तीनों में उन्होंने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है।


कब रिलीज होगा आश्रम 3 पार्ट 2इस वक्त फैंस में आश्रम सीजन 3 के दूसरे पार्ट 2 को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जल्द ही बाबा निराला और भोपा स्वामी की जोड़ी का जादू सिनेप्रेमियों को देखने को मिलने वाला है। बता दें कि 28 फरवरी को इस सीरीज के तीसरे सीजन का पार्ट 2 फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर रिलीज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages