boAt TAG ब्लूटूथ ट्रैकर हुआ भारत में लॉन्च, गुम हुई चीजों को ढूंढने में करेगा मदद, कीमत 1,299 रुपये - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, February 22, 2025

boAt TAG ब्लूटूथ ट्रैकर हुआ भारत में लॉन्च, गुम हुई चीजों को ढूंढने में करेगा मदद, कीमत 1,299 रुपये

 boAt TAG ब्लूटूथ ट्रैकर हुआ भारत में लॉन्च, गुम हुई चीजों को ढूंढने में करेगा मदद, कीमत 1,299 रुपये


boAt TAG को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक डिवाइस ट्रैकर है। यूजर्स इसके जरिए गुम हुई वस्तुओं जैसे चाबियों वॉलेट सामान और हैंडबैग को गूगल के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क का इस्तेमाल करके ढूंढ पाएंगे। लॉन्च ऑफर के तौर पर इसे 1299 रुपये की कीमत पर ऑफर किया जाएगा। इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। आइए जानते हैं डिटेल।

boAt TAG को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।


boAt ने अपने स्मार्ट डिवाइस लाइन-अप का विस्तार करते हुए नए boAt TAG को पेश किया है। ये एंड्रॉइड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया एक BLE ट्रैकर है। ये डिवाइस गुम हुई वस्तुओं जैसे चाबियों, वॉलेट, सामान और हैंडबैग को गूगल के फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क का इस्तेमाल करके ढूंढने में मदद करता है।


कंपनी ने हाइलाइट किया कि ये आपके सामान की निगरानी के लिए सेमी-रियल-टाइम ग्लोबल लोकेशन ट्रैकिंग ऑफर करेगा। boAt TAG में यूजर्स को आइटम खोजने में मदद करने के लिए 80dB अलार्म है, हालांकि ये केवल 10 मीटर तक की ब्लूटूथ रेंज के भीतर काम करता है।

जैसा कि अनाउंसमेंट में बताया गया है इसमें अनऑथराइज्ड ट्रैकिंग को रोकने के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढ़ावा देने के लिए अननोन ट्रैकर अलर्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा, डिवाइस 1 साल की बैटरी लाइफ ऑफर करता है और पैकेज में एक एक्स्ट्रा बैटरी यूनिट के साथ आता है।



boAt TAG के क्विक स्पेसिफिकेशन्स

टाइप: BLE ट्रैकर
कंपैटिबिलिटी: एंड्रॉइड डिवाइसेज
ट्रैकिंग नेटवर्क: गूगल फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क
फीचर्स:


सेमी-रियल-टाइम ग्लोबल लोकेशन ट्रैकिंग
80dB अलार्म (ब्लूटूथ रेंज के भीतर काम करता है)
प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए अननोन ट्रैकर अलर्ट
ब्लूटूथ रेंज: 10 मीटर तक
बैटरी लाइफ: 1 साल
एक्स्ट्रा बैटरी: पैकेज में शामिल
कलर: ब्लैक
वॉरंटी: 1 साल
कीमत और उपलब्धतालॉन्च ऑफर के तौर पर इसकी बिक्री 1,299 रुपये की कीमत पर की जाएगी। boAt TAG को ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। ये एक 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगा। ग्राहक इसे 24 फरवरी, 2025 से दोपहर 12 बजे से Flipkart.com और boat-lifestyle.com के जरिए खरीद पाएंगे।



Nirvana X ईयरबड्सकुछ समय पहले boAt Nirvana X TWS ईयरबड्स को भी भारत में लॉन्च किया गया था। ये स्पेशियल ऑडियो, हाई-रेजोल्यूशन LDAC कोडेक, AI-बेस्ड एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) और इन-ईयर डिटेक्शन के सपोर्ट के साथ आते हैं। ईयरफोन्स मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं जो यूजर्स को हेडसेट्स को एक साथ दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कनेक्ट करने की परमिशन देते हैं। इनमें स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX5 मिलने का दावा किया गया है और ये चार्जिंग केस सहित 40 घंटे तक का यूसेज टाइम ऑफर करते हैं। TWS ईयरफोन्स गेमिंग के लिए एक डेडीकेटेड मोड के साथ आते हैं जिसे बीस्ट मोड कहा जाता है।

boAt Nirvana X TWS की भारत में कीमत 2,799 रुपये है। ये फिलहाल अमेजन के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और फ्लिपकार्ट पर भी लिस्टेड हैं। इन्हें कॉस्मिक ओनिक्स, गैलेक्टिक रेड, मिस्ट ब्लू और स्मोकी एमेथिस्ट कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages