Holi को छपरियों का त्योहार कहने के लिए Farah Khan पर भड़का बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट, कहा- 'सनातन धर्म का अपमान...' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, February 23, 2025

Holi को छपरियों का त्योहार कहने के लिए Farah Khan पर भड़का बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट, कहा- 'सनातन धर्म का अपमान...'

 Holi को छपरियों का त्योहार कहने के लिए Farah Khan पर भड़का बिग बॉस Ex कंटेस्टेंट, कहा- 'सनातन धर्म का अपमान...'


अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने एक रियलिटी शो के मंच पर होली को छपरियों का त्योहार बताया था जिसके चलते उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। यहां तक कि एक बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। अब उन्होंने फराह पर गुस्सा निकाला है।

फराह खान के होली वाले बयान पर फूटा बिग बॉस कंटेस्टेंट का गुस्सा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

HIGHLIGHTSफराह खान ने होली को बताया था छपरियों का त्योहार
फराह खान के खिलाफ मुंबई में दर्ज हुई थी FIR
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने फराह पर निकाला गुस्सा
दिल्ली। रंगों और खुशियों का त्योहार को भारत में बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन इस साल होली की धूम के बीच मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) के एक बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया।


दरअसल, फराह खान ने एक रियलिटी शो के दौरान होली को छपरियों का त्योहार कह दिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है।


होली को छपरी का त्योहार बोलने पर फूटा गुस्साअब हिंदुस्तानी भाऊ ने शनिवार को मीडिया के साथ बातचीत में फराह के होली वाले बयान पर बात की है। IANS के मुताबिक, हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह से माफी की डिमांड करते हुए कहा, "उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "एक रियलिटी शो में होली को छपरी लोगों का त्यौहार बताया गया है। क्या सच में होली छपरी लोगों का त्यौहार है? आप खुद भी तो इस इंडस्ट्री में काम करती हैं, दुनियादारी जानती हैं, रियलिटी शो किए हैं, सनातन धर्म क्या है ये भी जानती हैं। ऐसा तो नहीं है न? फिर आज आप छपरी की बात कर रही हैं?"





सनातन धर्म का अपमान करने पर बरसे हिंदुस्तानी भाऊहिंदुस्तानी भाऊ ने आगे कहा, "हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी से लेकर सभी साधु-संत और भारत के 100 करोड़ लोग होली मनाते हैं और आप इन सबको छपरी कह रही हैं? आप सनातन धर्म का अपमान कर रही हैं? और बॉलीवुड वालों के लिए ये कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड की शुरुआत से ही जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने हमारे सनातन धर्म का अपमान किया, हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया। आप जब भी उनकी फिल्मों में देखेंगे, उन्होंने हमेशा हमारे हिंदू धर्म को, गंदगी के रूप में पेश किया है।"

बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा, "उन्होंने इसे लोगों के सामने गंदगी के रूप में पेश किया और कोई उन्हें कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि उनके पास पावर है, पैसा है, उनके पास सब कुछ है, इसलिए कोई उन्हें कुछ नहीं कह सकता। इसलिए उनके पास हिम्मत है लेकिन आज उनके बाप बैठे हैं यहां, हिंदुस्तानी भाऊ, जो उनको जवाब देगा, लीगल तरीके से भी और मेरे तरीके से भी, उनको जवाब देगा ढंग से। मैंने खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एप्लीकेशन डाल दी है कि जल्द से जल्द उन पर मुकदमा चलाया जाए, और उनको सजा मिले।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages