आठ साल बाद भी किसानों के हाथ खाली : बाईपास सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन का अब तक नहीं मिला मुआवजा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, March 27, 2025

आठ साल बाद भी किसानों के हाथ खाली : बाईपास सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन का अब तक नहीं मिला मुआवजा

 आठ साल बाद भी किसानों के हाथ खाली : बाईपास सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन का अब तक नहीं मिला मुआवजा



पेंड्रा के किसानों को आठ साल बीत जाने के बाद भी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। जिसकों लेकर एक बार फिर किसानों ने नाराजगी जताते हुए ज्ञापन सौंपा है।


नुक्कड़ नाटक करते हुए किसान


 किसान नेता सरदार इकबाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम पेंड्रा रोड को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों 8 साल पहले स्वीकृत पेंड्रा बाईपास सड़क के लिए अधिग्रहित किसानों की जमीन के मुआवजे की मांग को सामने रखा। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया।



उल्लेखनीय है कि, पेंड्रा के अड़भार, कुड़कई, बंधी और अमरपुर के किसानों की भूमि पेन्ड्रा बायपास सड़क निर्माण के लिए आठ साल से अधिक समय पहले अधिग्रहित की गई थी। जिसका मुआवजा किसानों को अब तक नहीं मिला है, जिसके चलते किसान दर- दर भटकने को मजबूर है। आठ साल से अधिक समय के इन्जार के बाद भी अब तक उनके हाथ एक कौड़ी तक नहीं लगी है।

नुक्कड़ नाटक कर जताई नाराजगी

दुर्गा चौक, पेन्ड्रा में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए। इस विरोध प्रदर्शन में इकबाल सिंह के संक्षिप्त संबोधन के बाद किसानों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा, आक्रोश और नाराजगी को दर्शाया। प्रभावित किसानों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी व्यथा प्रकट की।



इस दौरान किसानों ने ये नारे लगाये...

हक हमारा, ज़मीन हमारी, छीन ले सरकार ने
8 साल से रेंग-रेंग कर थक गए पाँव हमर रे

किसानों ने सौंपा ज्ञापन

नुक्कड़ नाटक में किसानों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर भी उठाए सवाल तथा कहा - वोट पा कर नेता बन गए, सांसद और विधायक रे...प्रदर्शन के बाद किसानों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय तक मार्च कर मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages