Virat Kohli सर बोले- जल्‍दी से भाग जा', ईडन गार्डन्‍स में घुसने वाले फैन का खुलासा; जेल में जाने का जरा भी नहीं मलाल - KRANTIKARI SAMVAD

Post Top Ad

Tuesday, March 25, 2025

demo-image

Virat Kohli सर बोले- जल्‍दी से भाग जा', ईडन गार्डन्‍स में घुसने वाले फैन का खुलासा; जेल में जाने का जरा भी नहीं मलाल

 Virat Kohli सर बोले- जल्‍दी से भाग जा', ईडन गार्डन्‍स में घुसने वाले फैन का खुलासा; जेल में जाने का जरा भी नहीं मलाल


18 साल के रितुपर्नो पखिरा को सुरक्षा घेरे का उल्‍लंघन करके विराट कोहली से मिलने का जबरदस्‍त उत्‍साह है। कोहली के जबरा फैन पर ईडन गार्डन्‍स में एक साल तक एंट्री करने का प्रतिबंध लगा और उन्‍हें एक दिन जेल में भी बिताना पड़ा। हालांकि युवा पखिरा को इसका जरा भी मलाल नहीं हैं। उन्‍हें सबसे ज्‍यादा खुशी अपने आइडल विराट कोहली से मिलने की है।

25_03_2025-pakhira_23905603रितुपर्नो पखिरा अपने पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली से मिले

 भारत में क्रिकेटर्स की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जब फैंस सुरक्षा घेरे को लांघकर मैदान में घुसकर अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलते हैं। ऐसा ही एक दृश्‍य आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में भी देखने को मिला था।


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्‍टार बैटर विराट कोहली से मिलने के लिए ईडन गार्डन्‍स पर एक फैन सुरक्षा घेरे का उल्‍लंघन करके मैदान में घुसा व अपने चहेते क्रिकेटर के पैर छुए और गले लगा। इस फैन को सुरक्षा कर्मी मैदान से बाहर ले गए। इसके बाद उस फैन पर ईडन गार्डन्‍स में एंट्री करने पर बैन लगाया गया।

यही नहीं, कोहली के फैन को पुलिस हिरासत में भेजा गया और एक दिन जेल में बिताने के बाद उसे जमानत मिली। इस फैन का नाम रितुपर्नो पखिरा है, जिनकी उम्र 18 साल है। रितुपर्नो ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि जब वह दौड़कर कोहली के पास पहुंचे तो क्रिकेटर ने उनसे क्‍या कहा।

कोहली की दिल छू लेने वाली बात18 साल के रितुपर्नो पखिरा ने कहा, 'जिस पल मैंने उनके पैर छुए तो विराट कोहली सर ने मुझे उठाया। मेरा नाम पूछा और कहा कि जल्‍दी से भाग जा। कोहली सर ने सुरक्षा कर्मियों से कहा भी कि मुझे पकड़े, लेकिन पीटे नहीं। उन्‍होंने मुझे ढंग से मैदान से बाहर ले जाने का निर्देश दिया।'

फैन ने आगे कहा, 'मैं किसी भी कीमत में मैदान के अंदर जाना चाहता था और खुद को इसके लिए तैयार कर रखा था। मुझे कोई मलाल नहीं है। मैं खुश हूं कि अपनी योजना में सफल रहा और अपने भगवान (विराट कोहली) के पैर छू सका।'


लग गया बैनपुलिस ने रितुपर्नो पखिरा को ज्‍यादा समय हिरासत में रखने की मांग की, लेकिन मजिस्‍ट्रेट मुखोपाध्‍याय ने उन्‍हें इस शर्त पर जमानत दी कि वो इस सीजन में ईडन गार्डन्‍स में नहीं आएंगे। रितुपर्नो की मां ककाली ने अधिकारी से अपने बेटे को माफ करने की गुजारिश की।

क्रिकेट के गुर सीख रहे पखिरापूर्वी बुर्दवान के जमालपुर में रहने वाली रितुपर्नो की मां ने कहा, 'वो विराट कोहली को बहुत मानता है। उसके लिए वो भगवान हैं। हमने पुलिस और अधिकारियों से गुजारिश की कि उसकी उम्र व करियर को देखते हुए उसे माफ कर दें।' रितुपर्नो 12 साल की उम्र से जमालपुर में नेताजी एथलेटिक्‍स क्‍लब में क्रिकेट कोचिंग ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages