सुशांत सिंह जैसा ही टैलेंटेड था ये एक्टर, 16 हिट फिल्मों में किया काम, 31 की उम्र में हुई रहस्यमयी मौत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 25, 2025

सुशांत सिंह जैसा ही टैलेंटेड था ये एक्टर, 16 हिट फिल्मों में किया काम, 31 की उम्र में हुई रहस्यमयी मौत

 सुशांत सिंह जैसा ही टैलेंटेड था ये एक्टर, 16 हिट फिल्मों में किया काम, 31 की उम्र में हुई रहस्यमयी मौत


फिल्मी दुनिया जितनी ग्लैमरस दिखती है उतनी ही अंदर से खोखली और भयानक है। फिल्म इंडस्ट्री के पास कई ऐसे राज हैं जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। आज हम आपको सुशांत सिंह राजपूत जैसे ही एक टैलेंटेड एक्टर के बारे में बताएंगे जिन्होंने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

कम उम्र में दुनिया छोड़ गया चमकता सितारा (Photo Credit- X)

सिनेमा की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, उतने ही गहरे राज इसके भीतर छिपे हैं। कई कलाकारों ने कम समय में शोहरत हासिल की, लेकिन कुछ की कहानियां अधूरी रह गईं। कुछ ऐसे सितारे भी रहे, जिन्होंने इंडस्ट्री में रहते हुए अपनी जान ले ली, और उनकी मौत के पीछे की वजह आज भी रहस्य बनी हुई है।


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत इसका एक उदाहरण है, जिसके कारणों पर कई सवाल उठे, लेकिन जवाब नहीं मिले। क्या आप जानते हैं, तमिल सिनेमा में भी एक अभिनेता की कहानी सुशांत से मिलती-जुलती है?


हरियाणा से तमिल सिनेमा का सफरहम बात कर रहे हैं कुणाल सिंह की, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से तमिल सिनेमा में जल्दी ही जगह बना ली थी। 1999 में उनकी डेब्यू फिल्म लवर्स डे सुपरहिट रही, जिसने कुणाल को रातोंरात स्टार बना दिया था। हरियाणा के इस अभिनेता ने तमिल सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई थी।





Photo Credit- Xउनकी फिल्में परवई ओधे पोधामे (2001), पुन्नकाई देसम, और वरुशामेल्लम वसंतम ने दर्शकों का दिल जीता। उनकी आखिरी फिल्म नानबनिन कधली 2007 में रिलीज हुई। कुणाल सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बल्कि असिस्टेंट फिल्म एडिटर और प्रोड्यूसर भी थे।

शादीशुदा जिंदगी में थी परेशानीकुणाल की निजी जिंदगी उतनी आसान नहीं थी। उनकी शादी अनुराधा से हुई थी, और उनके दो बेटियां थीं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका वैवाहिक जीवन परेशानियों से भरा था। अनुराधा को कुणाल और उनकी को-स्टार लवीना भाटिया के रिश्ते पर शक था।




Photo Credit- Xइस वजह से अनुराधा बच्चों के साथ अपने माता-पिता के घर अहमदनगर चली गईं। 7 फरवरी 2008 को कुणाल को लवीना ने उनके मुंबई के फ्लैट में पंखे से लटका हुआ पाया गाया था।


पत्नी पर लगा था हत्या का आरोपउस वक्त कुणाल हिंदी फिल्म योगी पर काम कर रहे थे और मौत से कुछ घंटे पहले लवीना और प्रोडक्शन टीम के साथ मीटिंग में थे। लवीना को पुलिस ने हिरासत में लिया, क्योंकि वह घटना के समय वहां मौजूद थीं। लवीना ने बताया कि वह 10 मिनट के लिए वॉशरूम गई थीं, और लौटने पर कुणाल को लटका हुआ पाया। सबूतों के अभाव में लवीना को रिहा कर दिया गया, और पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया।

पुलिस के मुताबिक, कुणाल कराटे में ब्लैक बेल्ट थे और खुद को बचा सकते थे। पहले भी उन्होंने कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, कुणाल के पिता कर्नल राजेंद्र सिंह को इस पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कि कुणाल के शव पर चोटों और कट के निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा करते थे। उनके मुताबिक, कुणाल की हत्या कर उसे आत्महत्या दिखाया गया था। कई सवाल, जैसे लवीना की मौजूदगी में यह कैसे हुआ, आज भी अनसुलझे हैं। सुशांत की तरह कुणाल की मौत भी रहस्य बनी रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages