टीजर के साथ अगस्त्य नंदा की इक्कीस की रिलीज डेट का एलान, अक्षय कुमार की भांजी संग आएंगे नजर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 25, 2025

टीजर के साथ अगस्त्य नंदा की इक्कीस की रिलीज डेट का एलान, अक्षय कुमार की भांजी संग आएंगे नजर

 टीजर के साथ अगस्त्य नंदा की इक्कीस की रिलीज डेट का एलान, अक्षय कुमार की भांजी संग आएंगे नजर


Ikkis Release Date अगस्त्य नंदा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म इक्कीस की अनाउंसमेंट हो गई है। धर्मेंद्र भी फिल्म का हिस्सा हैं। सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है और बताया गया है कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अक्षय कुमार की भांजी भी लीड रोल में हैं।

अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट का एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 Ikkis Movie Teaser and Release Date: क्रिसमस के बाद श्रीराम राघवन बड़े पर्दे पर एक और फिल्म ला रहे हैं जिसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। यह फिल्म है इक्कीस जो सच्ची कहानी पर आधारित है। भारत-पाकिस्तान 1971 के युद्ध में लड़ने वाले अरुण खेतारपाल की बायोपिक की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हुई है।


अगस्त्य नंदा पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म इक्कीस को लेकर चर्चा में थे। पिछले साल ही इस फिल्म का एलान कर दिया गया था और अब इसकी पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने इक्कीस का टीजर जारी करते हुए बताया है कि यह फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए उतारी जाएगी।


इक्कीस मूवी का टीजर आउटइक्कीस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन अपनी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले कर रहे हैं। निर्देशन का जिम्मा दिग्गज निर्देशन श्रीराम राघवन संभाल रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड को कई थ्रिल फिल्में दी हैं। 24 मई की शाम को मेकर्स ने एक टीजर के साथ रिलीज डेट का एलान किया। एक मिनट के टीजर के साथ बताया गया है कि यह कहानी किस वीर की है।



कब रिलीज होगी इक्कीस मूवी?इक्कीस अरुण खेतारपाल की जिंदगी पर आधारित है। वह भारतीय सेना में एक सेकंड लेफ्टिनेंट थे जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान असाधारण वीरता और बलिदान के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य अलंकरण परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। अगस्त्य नंदा अरुण की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।

मैडॉक फिल्म्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं इक्कीस- एक बहादुर सैनिक और बेटे की सच्ची कहानी, अरुण खेत्रपाल, भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र नायक।"


इक्कीस की स्टार कास्ट श्रीराम राघवन ने फिल्म के लिए अगस्त्य नंदा को मुख्य भूमिका के लिए कास्ट किया है। इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भांजी सिमर भाटिया (Simar Bhatia) भी लीड रोल में है। अगस्त्य और सिमर के साथ फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत की अहम भूमिका होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages