बारिश का पानी फोन में चला जाए तो संभलकर! ये 5 गलतियां कर देंगी डिवाइस खराब - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

बारिश का पानी फोन में चला जाए तो संभलकर! ये 5 गलतियां कर देंगी डिवाइस खराब

बारिश का पानी फोन में चला जाए तो संभलकर! ये 5 गलतियां कर देंगी डिवाइस खराब

दिल्ली समेत कई शहरों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली पर स्मार्टफोन भीगने से परेशानी भी हुई। अगर आपका फोन बारिश में भीग जाए तो उसे तुरंत चालू न करें और न ही चार्जिंग पर लगाएं। हेयर ड्रायर या हीटर का इस्तेमाल न करें और फोन को झटकने से भी बचें।

बारिश का पानी फोन में चला जाए तो न करें ये 5 गलतियां


राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में कल देर रात अचानक तेज बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन कई लोग इसकी वजह से परेशान भी नजर आए। खासकर वो लोग जो उस वक्त बाहर थे और उनके स्मार्टफोन बारिश में भीग गए। ऐसी कंडीशन में बहुत से लोग तो घबराकर तुरंत फोन ऑन करने या सुखाने की कोशिश में लग जाते हैं, लेकिन आपको ऐसे में जल्दबाजी बिलकुल नहीं करनी है, नहीं तो आपकी एक छोटी सी गलती फोन को हमेशा के लिए खराब कर सकती है। वहीं, अगर आपके डिवाइस में भी बारिश का पानी चला गया है, तो ये 5 गलतियां बिलकुल न करें।


न करें फोन को ऑन
कई लोग बारिश में भीगने के बाद अपने फोन को चेक करने की कोशिश करते हैं और देखते हैं कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं, लेकिन फोन को तुरंत चालू करना एक बड़ी गलती है। इससे फोन में शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है और फोन खराब हो सकता है। इसलिए जब भी फोन भीग जाए तो उसे तुरंत चालू करने की जल्दबाजी न करें।


चार्जिंग पर न लगाएंबारिश में फोन भीगने के बाद कुछ लोग तो तुरंत डिवाइस को चार्जिंग पर लगा देते हैं ताकि वह जल्दी से चालू हो जाए, लेकिन यह खतरे से खाली नहीं है। चार्जिंग के दौरान पानी और करंट के कांटेक्ट में आने से फोन और चार्जर दोनों में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे आपका महंगा फोन खराब हो सकता है। इसलिए ऐसी गलती बिल्कुल न करें।

हेयर ड्रायर या हीटर

बारिश में फोन भीगने के बाद कुछ लोग उसे हेयर ड्रायर या हीटर से सुखाने लगते हैं, लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। हेयर ड्रायर और हीटर से निकलने वाली गर्मी फोन के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती है। इससे सेंसिटिव कंपोनेंट्स पिघल सकते हैं और स्क्रीन और बैटरी को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए ऐसी गलती बिल्कुल न करें।

फोन को झटकनाफोन के भीग जाने के बाद कुछ लोग सोचते हैं कि फोन को हिलाने से पानी निकल जाएगा लेकिन ऐसा करने से पानी फोन के दूसरे हिस्सों में जा सकता है और इससे डिवाइस के स्पीकर, माइक्रोफोन और चार्जिंग पोर्ट को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।


चावल में डालन

कई लोग सोचते हैं कि अगर बारिश में फोन भीग जाए तो उसे चावल में रख देना चाहिए, इससे फोन जल्दी सूख जाता है, लेकिन इससे फोन से नमी पूरी तरह से नहीं निकलती। कई बार तो चावल चार्जिंग पोर्ट में भी फंस जाते हैं। स्मार्टफोन कंपनियां भी ऐसा न करने की सलाह देती हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages