Google Pixel 10 सीरीज में मिल सकते हैं ये सबसे कूल AI फीचर्स, डिजाइन भी आया सामने - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

Google Pixel 10 सीरीज में मिल सकते हैं ये सबसे कूल AI फीचर्स, डिजाइन भी आया सामने

Google Pixel 10 सीरीज में मिल सकते हैं ये सबसे कूल AI फीचर्स, डिजाइन भी आया सामने

गूगल अपनी अगली फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक्स से डिवाइस के संभावित कलर ऑप्शन और डिजाइन का खुलासा हुआ है। Pixel 10 Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में कई नए खास फीचर्स भी मिलेंगे जो उन्हें पिछले मॉडल से अलग बनाएंगे। Pixel 10 को ओब्सीडियन ब्लू आइरिस और लिमोन्सेलो में पेश किया जा सकता है।

Google Pixel 10 सीरीज में मिल सकते हैं ये सबसे कूल AI फीचर्स


गूगल अपनी नेक्स्ट फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और हाल ही में लीक्स से डिवाइस के संभावित कलर ऑप्शन और डिजाइन का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं लीक्स से यह भी पता चलता है कि Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL कई नए खास फीचर्स भी ऑफर करेंगे, जो उन्हें पिछले मॉडल से अलग बनाएंगे। चलिए गूगल ने इन नए अपकमिंग डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं


Google Pixel 10 और Pro सीरीज में नए कलर ऑप्शन
इस बार Pixel 10 को Obsidian (ब्लैक), ब्लू, Iris (पर्पल) और Limoncello (येलो) में पेश किया जा सकता है। जबकि Obsidian Google के कलर लाइनअप में एक खास कलर बना हुआ है, लेकिन ब्लू कलर का फिर से आना Pixel 2 और Pixel 4a जैसे पिछले मॉडल्स में देखे गए कलर वेरिएंट की वापसी का संकेत देता है।

वहीं, Limoncello पोर्सिलेन को लाइट कलर ऑप्शन के तौर पर पेश किया जा सकता है। Iris को पहले Pixel 9a में दिखाया गया था, जो दिखाता है कि कुछ कलर इस बार भी देखने को मिल सकते हैं।


Pixel 10 Pro और Pro XL में इस बार ओब्सीडियन, ग्रीन, स्टर्लिंग (ग्रे) और पोर्सिलेन जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। स्टर्लिंग ब्लैक और वाइट कलर के बीच में हो सकता है, जबकि ग्रीन पिक्सेल 8 प्रो के मिंट या पिक्सेल 8a के एलो के जैसा एक नया ऑप्शन पेश कर सकता है।


Pixel 10 की दिखी पहली झलककलर ऑप्शन के अलावा लीक्स में एक मार्केटिंग शूट की तस्वीरें X पर @MarksgonePublic नाम के एक टिपस्टर द्वारा ऑनलाइन शेयर की गई हैं। हालांकि अब तस्वीरें हटा दी गई हैं, लेकिन ये गूगल के Pixel 10 की झलक देती हैं, जिसमें स्टोरीबोर्ड और कॉन्सेप्ट शॉट्स दिखाए गए हैं। इतना ही नहीं ये नए डिवाइस Google के I/O 2025 डेवलपर सम्मेलन में घोषित किए गए नए AI फीचर्स से भी लैस हो सकते हैं।




नॉन प्रो में ट्रिपल कैमरा?वहीं, लीक हुई तस्वीरों के बेस पर देखा जाए तो Pixel 10 का डिजाइन Pixel 9 Pro जैसा दिख रहा है। दिखाए गए यूनिट में ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप दिया गया है, जो पहले प्रो वेरिएंट तक ही लिमिटेड था। यह संकेत देता है कि Google ट्रिपल-कैमरा सेटअप को प्रो मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव होने के बजाय Pixel 10 लाइनअप के सभी मॉडल में पेश कर सकता है।


Pixel 10 सीरीज में मिल सकते हैं ये AI फीचर्सइसके अलावा, Pixel 10 में AI इंटीग्रेशन सबसे खास होने वाला है। इसमें ऑल न्यू 'Video Generative ML' फीचर मिल सकता है, जो Google फोटो के अंदर एक AI-Powered वीडियो एडिटिंग टूल्स है। इसके साथ ही फोन में Speak-to-Tweak फीचर भी मिल सकता है जो यूजर्स को वॉयस कमांड के साथ तस्वीरों को एडजस्ट करने की सुविधा देता है। वहीं, Sketch-to-Image फीचर इस फोन को और भी खास बना सकता है जिसके साथ आप किसी स्केच को फोटोरियलिस्टिक तस्वीर में बदल सकेंगे। Pixel 10 सीरीज अगस्त 2025 में पेश की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages