पहले बागेश्वर धाम में सुनी कथा, फिर लौटते समय पूरे परिवार ने खा लिया जहर; कार में मिले 7 के शव - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 27, 2025

पहले बागेश्वर धाम में सुनी कथा, फिर लौटते समय पूरे परिवार ने खा लिया जहर; कार में मिले 7 के शव

 पहले बागेश्वर धाम में सुनी कथा, फिर लौटते समय पूरे परिवार ने खा लिया जहर; कार में मिले 7 के शव


Panchkula Suicide case पंचकूला में एक दर्दनाक घटना में कर्ज से परेशान एक परिवार के 7 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ये परिवार देहरादून का रहने वाला था और बागेश्वर धाम में हनुमंत कथा सुनने पंचकूला आया था। लौटते समय सभी ने जहर खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में प्रवीन मित्तल उनके माता-पिता पत्नी और बच्चे शामिल हैं।


Panchkula Suicide case पंचकुला सामूहिक आत्महत्या केस में बड़ा खुलासा। (फाइल फोटो)

हरियाणा के पंचकूला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कर्ज के बोझ में दबे एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सभी के शव कार में मिलने के बाद इलाके और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


अब मामले में नया खुलासा हुआ है कि परिवार देहरादून का रहने वाला था और पंचकूला में बागेश्वर धाम में हनुमंत कथा सुनने आया था। कथा सुनने के बाद परिवार कार से लौट रहा था, तभी सभी ने रास्ते में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।


मृतकों की हुई पहचानशुरुआती जांच में पता चला है कि मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल, उनके पिता देशराज मित्तल, पत्नी, मां, दो बेटियां और एक बेटे के रूप में हुई है। सोमवार रात करीब 11:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-27 में मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी गाड़ी में कुछ लोग गंभीर हालत में हैं।


पुलिस की ईआरवी पहुंची तो गाड़ी में छह लोग तड़प रहे थे। उन्हें तुरंत सेक्टर-26 स्थित ओजस अस्पताल ले जाया गया। कुछ ही देर बाद घर के बाहर एक और व्यक्ति तड़पता हुआ मिला, जिसे सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।


परिवार पर था भारी कर्जउपचार के दौरान सभी सातों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि परिवार पर भारी कर्ज था। प्रवीन मित्तल ने हाल ही में देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय शुरू किया था, जिसमें उन्हें भारी घाटा हुआ। आर्थिक तंगी के कारण परिवार ने यह दुखद कदम उठाया।


पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला


पुलिस ने बताया कि उसे मौके पर सुसाइड नोट भी मिली है। एक चश्मदीद ने बताया कि वह कार से पास से गुजर रहा था तो एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला। यह शख्स प्रवीण मित्तल थे। प्रवीण ने बताया कि उनके परिवार के लोग कार में सो रहे हैं।

चश्मदीद को आशंका हुई तो उसने कार का दरवाजा खोल कर देखा, तो सभी के मुंह से झाग आ रहे थे। इसके बाद प्रवीण ने बताया कि उन्होंने भी जहर खा लिया है और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages