डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ठगी, AI वीडियो से वकील को लगा लाखों का चूना; होटल में इन्वेस्टमेंट का दिया था लालच - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 27, 2025

डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ठगी, AI वीडियो से वकील को लगा लाखों का चूना; होटल में इन्वेस्टमेंट का दिया था लालच

 डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ठगी, AI वीडियो से वकील को लगा लाखों का चूना; होटल में इन्वेस्टमेंट का दिया था लालच


कर्नाटक में साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर डोनाल्ड ट्रंप का नकली वीडियो बनाया और एक वकील को होटल किराये की योजना में निवेश का लालच दिया। वकील को यूट्यूब पर डोनाल्ड ट्रंप होटल रेंटल्स में निवेश का अवसर मिला। शुरुआत में उसे निवेश पर रिटर्न मिला लेकिन बाद में बंद हो गया। वकील ने कुल 593240 रुपये का निवेश किया था।


AI वीडियो से वकील को लगा लाखों का चूना


कर्नाटक में एक अनोखे साइबर फ्रॉड के कारनामे ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल साइबर फ्रॉड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नकली वीडियो बनाया। इस वीडियो के जरिए उसने एक वकील को चूना लगा दिया।


एआई की मदद से निर्मित वीडियो का इस्तेमाल करके ट्रंप होटल किराये की योजना में निवेश करने का लालच दिया, जिसमें उच्च रिटर्न का वादा किया गया था।


यूट्यूब पर दिखा एक वीडियोयह मामला छह मई को तब प्रकाश में आया जब पीड़ित अपनी शिकायत लेकर हावेरी सेंट्रल क्राइम पुलिस थाने पहुंचा। अपने बयान में अधिवक्ता ने कहा कि इस साल जनवरी में उन्हें यूट्यूब पर एक वीडियो दिखा जिसमें 'डोनाल्ड ट्रंप होटल रेंटल्स' में निवेश का अवसर दिया गया था।


अपने बयान में अधिवक्ता ने कहा कि इस साल जनवरी में उन्हें यूट्यूब पर एक वीडियो दिखा जिसमें 'डोनाल्ड ट्रंप होटल रेंटल्स' में निवेश का अवसर दिया गया था।


मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने का आदेशजब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उन्हें एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके बाद उनसे एक फॉर्म भरने को कहा गया, जिसमें उनके बैंक खाते की डिटेल और आईएफएससी कोड जमा करना शामिल था। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने निर्देशों का पालन किया और अपना खाता सक्रिय करने के लिए 1,500 रुपये का भुगतान किया। उसे उसके निवेश पर प्रतिदिन 3 प्रतिशत रिटर्न देने का वादा किया गया था।


निवेश पर मिला रिटर्नशुरुआत में उन्हें अपने निवेश पर रिटर्न मिला और मुनाफा भी हुआ। इस योजना पर भरोसा करते हुए, धोखेबाजों के कहने पर उन्होंने अपनी कमाई दोगुनी करने की उम्मीद में और पैसा निवेश किया। कुल मिलाकर, उन्होंने 25 जनवरी से 4 अप्रैल के बीच विभिन्न बैंक खातों, यूपीआई आईडी और डिजिटल वॉलेट में 5,93,240 रुपये जमा किए।

हालांकि, उन्हें रिटर्न मिलना बंद हो गया और वे निवेश की गई राशि वापस पाने में असमर्थ रहे। पुलिस ने बताया कि आईटी एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages