हैदराबाद ने जीत के साथ ली विदाई, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता को दी करारी शिकस्त; क्लासेन का ऐतिहासिक शतक - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

हैदराबाद ने जीत के साथ ली विदाई, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता को दी करारी शिकस्त; क्लासेन का ऐतिहासिक शतक

हैदराबाद ने जीत के साथ ली विदाई, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता को दी करारी शिकस्त; क्लासेन का ऐतिहासिक शतक

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हराकर सम्मान के साथ आईपीएल 2025 सीजन का अंत किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 278 रन का विशाल स्कोर बनाया। हेनरिक क्लासेन ने ऐतिहासिक पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की पारी 168 रन पर सिमट गई।

हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रन से हराया। फोटो- BCCI

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से मात दी। हालांकि, इस मैच का आईपीएल प्लेऑप पर कोई असर नहीं पड़ने वाला था लेकिन यह दोनों टीमों के लिए सम्मान की लड़ाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इसमें बाजी मारी।


279 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही और सुनील नरेन 31 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे 15 रन ही बना सके। क्विंटन डी कॉक 13 गेंद पर 9 ही रना कर पवेलिनय लौटे। अंगकृष रघुवंशी ने 15 रन बनाए।


हर्ष दुबे ने केकेआर को झकझोरारिंकू सिंह (9) और आंद्रे रसेल (0) को हर्ष दुबे ने दो गेंदों के अंदर पवेलियन भेज कर कोलकाता की पारी को झकझोर कर रख दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे (37), रमनदीप (13) और हर्षित राणा (34) ने लड़ाई करने की कोशिश की लेकिन, तब तक बहुत देर हो गई थी। हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट चटकाए।


इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। वहीं मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक लगाते हुए हैदराबाद को 278 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।


अभिषेक ने खेली तेजतर्रार पारीअभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 32 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, वह स्पिनर सुनील नरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे। हालांकि, उनके योगदान ने टीम को आक्रामक लय में डाल दिया।


ट्रेविस हेड ने दिखाया दम

दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 39 गेंद में 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और सात छक्के शामिल थे। उन्होंने हर्षित राणा, एनरिक नॉर्खिया और वैभव अरोड़ा की जमकर खबर ली। उनकी यह पारी टीम को तेजी से स्कोर आगे ले जाने में मददगार रही।


क्लासेन का धुआंधार शतकहेड के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन ने आक्रमक तेवर दिखाए। उन्होंने पहले हेड के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को विस्फोटक अंजाम दिया। क्लासेन ने महज 37 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उनकी यह पारी इस सीजन का उनका पहला और आईपीएल करियर का दूसरा शतक रहा। क्लासेन का यह शतक आईपीएल के इतिहास का सयुंक्त तीसरा सबसे तेज शतक है।


हैदराबाद ने बनाया रिकॉर्ड स्कोरसनराइजर्स हैदराबाद ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। हैदराबाद की बल्लेबाजी का फैंस ने खूब आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages