जयपुर में गरजेंगे बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे धमाल? जानिए सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच का ताजा हाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

जयपुर में गरजेंगे बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे धमाल? जानिए सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच का ताजा हाल

जयपुर में गरजेंगे बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे धमाल? जानिए सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच का ताजा हाल

आईपीएल-2025 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीत टॉप-2 में अपनी स्थिति को मजबूत करने की होगी। जयपुर की पिच को देखने के बाद ही दोनों टीमें अपनी प्लेइंग-11 चुनेंगी।

जयपुर में टकराएंगी मुंबई और पंजाब की टीमें

 आईपीएल-2025 का लीग चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ की चारों टीमों का एलान हो चुका है। अब जंग है तो टॉप-2 में बने रहने की और इसकी रेस में मुंबई इंडियंस के साथ-साथ पंजाब किंग्स की टीम भी है। ये दोनों टीमें सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के कप्तान इस स्टेडियम की पिच पर खासी नजरें टिकाएं होंगे।


जयपुर यूं तो बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान है, लेकिन इस मैदान पर मुंबई और पंजाब की टीमें इसलिए भिड़ रही हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीमा संघर्ष के कारण इस लीग को रद्द कर दिया गया था और जब ये दोबारा शुरू हुई तो बीसीसीआई ने सिर्फ छह मैदानों को चुना जिसमें जयपुर शामिल है।


कैसी है जयपुर स्टेडियम की पिच?


क्रिकेट में पिच का रोल काफी अहम होता है। इसी को देखने और समझने के बाद टीम अपनी प्लेइंग-11 चुनती हैं और ये फैसला करती हैं कि उन्हें टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करनी है या गेंदबाजी। जहां तक जयपुर की पिच की बात है तो यहां बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। अभी तक इस सीजन सात पारियों में यहां स्कोर 200 के पार जा चुका है जो बताता है कि पिच पर रन बनाना आसान है। गेंदबाजों को मदद तो मिलती है, लेकिन ये शुरुआत में होता है। तब अगर गेंदबाज कुछ विकेट निकालने में सफल रहे तो विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं।


मौसम बनेगा परेशानी?जयपुर के मौसम पर भी सभी की नजरें हैं क्योंकि आईपीएल में इस सीजन कुछ मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं। भारत में वैसे भी मानसून करीब है। जयपुर में अगर कल के मौसम को देखा जाए तो बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, गर्मी से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है। जयपुर का तापमान कल 38 डिग्री तक रहने की संभावना है। बारिश की संभावना शून्य है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages