दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज काटेंगे बवाल, जानिए ताजा हाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 25, 2025

दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज काटेंगे बवाल, जानिए ताजा हाल

दिल्ली की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज काटेंगे बवाल, जानिए ताजा हाल

आईपीएल-2025 में आज दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। ये मैच दोनों ही टीमों का सीजन का आखिरी मैच है और ऐसे में दोनों ही टीमों की नजरें विजयी विदाई पर होंगी।

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने कोलकाता की चुनौती

आईपीएल में रविवार का दिन डबल हैडर का दिन होता है। आज दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। अब बस ये विजयी विदाई लेने की कोशिश करेंगी। दोनों ही टीमों का ये मौजूदा सीजन का आखिरी मैच है और ऐसे में जीत के लिए दोनों ही टीमें जान लगा देंगी, लेकिन काफी कुछ पिच पर निर्भर होगा।


ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। आईपीएल-2025 भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष के कारण रद्द कर दिया गया था। जब ये दोबारा शुरू हुआ तो बीसीसीआई ने सिर्फ छह मैदानों को चुना जिसमें दिल्ली का स्टेडियम भी शामिल है। इसलिए ये मैच न ही कोलकाता और न ही हैदराबाद में खेला जा रहा है।

कैसी होगी दिल्ली की पिच?

जहां तक अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात है तो ये पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। इसलिए अगर रनों की बारिश देखने को मिले तो इसमें हैरानी नहीं होगी। इस मैदान पर तीन पारियों में 200 का स्कोर पार हुआ है। वहीं 180 के पार अधिकांश मैचों में स्कोर गया है। यानी ये साफ बताता है कि पिच बल्लेबाजों को फेवर करेगी।

हालांकि, गेंदबाजों को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिच का नेचर थोड़ा धीमा है और इसलिए यहां स्पिनर कमाल कर सकते हैं। कोलकाता के पास वैसे ही दो शानदार स्पिनर हैं। उनके पास सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर हैं जो दिल्ली की पिच पर कमाल कर सकते हैं।

मौसम पर भी नजरें

पिच के अलावा दिल्ली के मौसम पर भी सभी की नजरें रहेंगी। कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में गजब की आंधी-तूफानी और बारिश आई थी। देखा जाए तो मैच वाले दिन दिल्ली में बारिश की आशंका नहीं जताई गई है। इस दिन तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं ये गिरकर 28 डिग्री तक जा सकता है। बारिश की संभावना शून्य हैं जो दोनों ही टीमों के साथ-साथ फैंस के लिए भी राहत की बात है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages