आप क्या लड़ाई लड़ोगे...', कराची एअरपोर्ट के बाथरूम में पानी न होने से भड़कीं पाक एक्ट्रेस - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 31, 2025

आप क्या लड़ाई लड़ोगे...', कराची एअरपोर्ट के बाथरूम में पानी न होने से भड़कीं पाक एक्ट्रेस

 आप क्या लड़ाई लड़ोगे...', कराची एअरपोर्ट के बाथरूम में पानी न होने से भड़कीं पाक एक्ट्रेस


कराची के इंटरनेशनल एअरपोर्ट के बाथरूम में पानी नहीं होने से पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ब्यात ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। अपने वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान की हालत पर चिंता जताई है और आलोचना की है। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।


पाक एक्ट्रेस ने पाकिस्तान की आलोचना की (फाइल फोटो)

पाकिस्तान की हालत कैसी है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। खुद पाकिस्तानी नागरिक आए दिन आलोचना करते नजर आते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक फेमस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने तीखी आलोचना की है।


पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ब्यात ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर पानी न होने पर आधिकारियों को निशाने पर लिया है। अपने वीडियो में हिना ने कराची एअरपोर्ट पर बुनियादी सुविधाओं की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त की है।

हिना ख्वाजा ने देश की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि जब राष्ट्रीय गर्व के दिन भी कराची एअरपोर्ट जैसे अहम स्थानों पर वॉशरूम में पानी तक नहीं मिल रहा तो फिर पाकिस्तान में फख्र का दावा किस बात पर किया जा रहा है?


एक्ट्रेस ने वीडियो किया शेयर

हिना ख्वाजा ने वीडियो शेयर कर आलोचना करते हुए कहा, "आज यौम-ए-तकबीर है, मैं यहां कराची के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ी हूं और आज के दिन जबकि हम पाकिस्तान की अचीवमेंट्स को सेलिब्रेट कर रहे हैं, मैं यह देख रही हूं कि किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है।"

मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री हिना ख्वाजा बेयत ने हाल ही में एक बयान में देश की हालत पर चिंता जताई।

उनका कहना है कि जब राष्ट्रीय गर्व के दिन भी कराची एयरपोर्ट जैसे अहम स्थानों पर वॉशरूम्स में पानी तक नहीं मिल रहा, तो फिर पाकिस्तान में 'फख़्र' का दावा किस बात का किया जा रहा है? 
उन्होंने कहा, लोग वजू करना चाह रहे हैं, "नमाज पढ़ना चाह रहे हैं, बच्चों को लेकर वॉशरूम जाना चाह रहे हैं, लेकिन पानी नहीं है। हमारे एअरपोर्ट का, हमारे इंस्टीट्यूशन्स का, हमारे सिस्टम का ये हाल क्यों हो गया है?"

उन्होंने पाकिस्तान की हालत पर आलोचना करते हुए कहा, "बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं, नई ट्रेन की बात हो रही है, लेकिन पुराने सिस्टम, इंटरनेशनल एअरपोर्ट के बाथरूम में पानी मुहैया नहीं हो रहा है, अफसोस का मौका है आज।"

वीडिया पर लोगों का रिएक्शनएक्ट्रेस हिना ख्वाजा ब्यात द्वारा वीडियो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले से जोड़ते हुए प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस देश के पास पानी नहीं है वो क्या लड़ाई लड़ेगा?

भारत में भी यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनके देश के लोग ही खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों ने पाकिस्तान को हिदायत दी है कि पहले आंतरिक हालात ठीक करे, फिर भारत से भिड़े।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages