बेशर्मी की सारी हदें पार! शहबाज के मंत्रियों ने आतंकियों के साथ मंच किया साझा, फिर खुली PAK की पोल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 31, 2025

बेशर्मी की सारी हदें पार! शहबाज के मंत्रियों ने आतंकियों के साथ मंच किया साझा, फिर खुली PAK की पोल

 बेशर्मी की सारी हदें पार! शहबाज के मंत्रियों ने आतंकियों के साथ मंच किया साझा, फिर खुली PAK की पोल


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में परमाणु परीक्षण की सालगिरह पर एक रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में पाकिस्तान सरकार के दो मंत्री भी शामिल हुए थे जिन्हें शहबाज शरीफ का करीबी माना जाता है। इन दोनों के साथ कई आतंकवादी भी मंच साझा करते दिखे थे। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

आतंकियों के साथ मंच साझा करते दिखे पाक के मंत्री (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

HIGHLIGHTSपाक के मंत्री ने आतंकवादियों के साथ मंच किया साझा
पाक सरकार ने आतंकी के भाई को नौकरी देने की घोषणा की


पाकिस्तान में आतंकवादी पलते हैं ये सभी को पता है। लेकिन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी थू-थू कराने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर से पाकिस्तान की सरकार के साथ आतंकवादियों का गठजोड़ एक बार फिर से उजागर हुआ है।


28 मई को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर जिले में परमाणु परीक्षण की सालगिरह पर एक रैली का आयोजन किया गया था। इस यौम-ए-तकबीर कहते हैं। इस रैली से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान सरकार के मंत्री आतंकवादियों के साथ मंच साझा करते दिख रहे हैं।


क्या है तस्वीर में?जो तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उसमें पाकिस्तान सरकार के खाद्य मंत्री मलिक रशीद अहमद खान और पंजाब विधानसभा अध्यक्ष मलिक मुहम्मद अहमद खान दिख रहे हैं।

इन दोनों मंत्रियों के साथ लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी सैफुल्लाह कसूरी, तल्हा सई और आमिर हमजा भी दिख रहे हैं। तल्हा सईद लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद का बेटा है। ये लोग भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं।


शहबाज सरकार की बड़ी घोषणाइस दौरान शहबाज के मंत्रियों ने आतंकियों का स्वागत किया और उन्हें गले भी लगाया। इतना ही नहीं उनकी तारीफ में भाषण भी दिए। इस दौरान मलिक रशीद ने कहा कि 24 करोड़ पाकिस्तानी हाफिज सईद और सैफुल्लाह कसूरी जैसे लोगों का समर्थन करते हैं।

शहबाज के मंत्री ने आतंकवादियों के अपने देश का नायक भी बताया और यह भी घोषणा की कि पाकिस्तान की सरकार मुदासिर के भाई को नौकरी देगी। बता दें, मुदासिर लश्कर का कमांडर था और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह मारा गया था।


कौन है सैफुल्लाह कसूरी?सैफुल्लाह कसूरी पहलगाम आतंकी हमले का मुख्य आरोपी है।
पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी।
पहलगाम हमले के बाद से वह छिप गया था और अब रैली में उसने 24 मिनट का भाषण दिया।
उसने कहा कि पहलगाम हमले का इल्जाम उस पर लगा और अब उसका नाम पूरी दुनिया में मशहूर है।
खुफिया जानकारी के मुताबिक उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बहावलपुर में छिपाया था।
दुनिया के सामने आई पाक की सच्चाईबता दें, इस रैली से जुड़े वीडियो और फोटो अब पूरी दुनिया में फैल चुके हैं और विशेषज्ञ इसे पाकिस्तान और आतंकियों के गठजोड़ का सबूत बता रहे हैं। हालांकि, रैली के अंत में सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को रिकॉर्डिंग रोकने का इशारा किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

इससे पता चलता है कि पाकिस्तान अपने आतंकवादी कनेक्शन को छिपाना चाहता है, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाया। भारत लंबे समय से कहता आया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को संरक्षण देता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages