boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच 1.96-इंच डिस्प्ले और Find My Device फीचर के साथ लॉन्च - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 10, 2025

boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच 1.96-इंच डिस्प्ले और Find My Device फीचर के साथ लॉन्च

boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच 1.96-इंच डिस्प्ले और Find My Device फीचर के साथ लॉन्च

boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच 1.96-इंच HD डिस्प्ले SpO2 सेंसर हार्ट रेट मॉनीटर और 100+ स्पोर्ट्स मोड के साथ भारत में लॉन्च हुई। इसके साथ ही बोट की यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग वेक जेस्चर ब्लूटूथ कॉलिंग इंटीग्रेटड डायल पैड और मल्टीपल वॉचफेस के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई है। इस वॉच को सिलिकन स्ट्रेप और नायलॉन स्ट्रेप के साथ रिलीज किया गया है।


boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च


boAt Storm Infinity Plus स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच लंबी बैटरी लाइट करीब 30 दिन तक और प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च की गई है। इसमें 1.96-इंच HD डिस्प्ले, SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनीटर और 100+ स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यहां हम आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।


boAt Storm Infinity Plus की कीमत
boAt Storm Infinity Plus को भारत में सिलिकन स्ट्रेप के साथ 1199 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह वॉच Active Black, Cherry Blossom, Deep Blue और Cool Grey कलर में लॉन्च की गई है। इसके साथ ही Nylon स्ट्रेप में इसे 1,399 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो Sports Black और Sports White में उपलब्ध है। इस वॉच को boAt की वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकता है।


boAt Storm Infinity Plus की खूबियां







यह विडियो भी देखें

boAt Storm Infinity Plus में 1.96-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 240 X 296 पिक्सल, ब्राइटनेस 480 निट्स और स्क्रॉलिंग और नेविगेटिंग के लिए इसमें रोटेटिंग क्राउन दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 680mAh की बैटरी मिलती है। इस वॉच को ASAP फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है, जो सिर्फ एक घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही एक बार चार्ज करने पर यह 30 दिन तक का बैकअप ऑफर करती है।

boAt Storm Infinity Plus वॉच IP68 रेटिंग, वेक जेस्चर, ब्लूटूथ कॉलिंग, इंटीग्रेटड डायल पैड और मल्टीपल वॉचफेस के साथ लॉन्च की गई है। इसके साथ ही इस वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें SpO2 मॉनीटर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनीटर, ब्रीथ गाइड और हार्ट रेट सेंसर के साथ रिलीज किया गया है।

यह वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और इंटेंस HIIT वर्कआउट, योगा सेशन, स्टेप मॉनीटर, डिस्टेंस ट्रैकर, कैलोरी बर्न कैलकुलेटर जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसके साथ ही इस वॉच में Quick Replies, Emergency SOS अलर्ट, नोटिफिकेशन, Find My Device, अलार्म, स्टॉप वॉच, कैलेंडर, कैलकुलेटर, वेदर अलर्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसके साथ ही यूजर्स वॉच से मीडिया और कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस वॉच में बिल्ट इन वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages