Google I/O 2025 से ठीक पहले Gemini 2.5 Pro Preview को रिलीज कर दिया है। गूगल ने इस एआई मॉडल को अब तक का बेस्ट कोडिंग मॉडल बताया है। इसकी मदद से इंटरेक्टिव ऐप क्रिएट किया जा सकता है। गूगल ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। Gemini 2.5 Pro Preview को Google AI Studio और Vertex AI के Gemini API के जरिए यूज कर सकते हैं।
Gemini 2.5 Pro Preview समय से पहले हुआ पेश Google ने अपने एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 से ठीक पहले Gemini 2.5 Pro Preview को रिलीज कर दिया है। गूगल का यह इवेंट अगले महीने आयोजित होना है।
यह नया एआई मॉडल Gemini 2.5 Pro का अपग्रेड वर्जन होगा। इसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही पेश किया है। Google ने इसका प्रीव्यू डेवलपर्स के लिए रिलीज किया है। कंपनी इसके फीचर्स को इन्हेंस करने पर विचार कर रहे हैं।
गूगल के सीनियर डायरेक्टर, प्रोडक्ट मैनेजमेंट तुलसी दोसी ने बताया कि Gemini 2.5 Pro Preview पहले गूगल के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान ही रिलीज किया जाना था। लेकिन, बाद में कंपनी ने डेवलपर्स की हाई डिमांड के चलते अपना फैसला बदलते हुए इसे पहले रिलीज कर दिया है। अब डेवलपर्स गेमिनी 2.5 प्रो प्रीव्यू के सभी नए फीचर्स को यूज कर सकते हैं।
Gemini 2.5 Pro Preview: कोडिंग और ऐप बिल्डिंग फीचर हुए इंप्रूव

Google DeepMind के सीईओ Demis Hassabis ने बताया कि Gemini 2.5 Pro Preview को बेस्ट कोडिंग मॉडल बताया है। उनका कहना है कि इसकी मदद से इंटरेक्टिव ऐप क्रिएट किया जा सकता है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। उनका यह भी कहना था कि इसकी इंप्रूव कैपेबिलिटीज के चलते यह कोडिंग टास्क के लिए बेस्ट एआई टूल साबित होगा।
Gemini 2.5 Pro Preview में पिछले वर्जन के मुकाबले कई इन्हेंस फीचर जोड़े गए हैं। इन्हें यूजर्स के फीडबैक के बाद शामिल किया गया है। इनमें बेहतर कोड ट्रांसफॉर्मेशन, कोड एडिटिंग के साथ-साथ कॉम्पलेक्स एजेंटिक वर्कफ्लो शामिल है। इसके साथ ही नए मॉडल में प्रोग्रेस भी देखने को मिलती है।
Gemini 2.5 Pro Preview: कैसे मिलेगा एक्सेसGemini 2.5 Pro Preview को फिलहाल डेवलपर्स Google AI Studio और Vertex AI के Gemini API के जरिए यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही Gemini ऐप भी इस अपडेट मॉडल के साथ इंटीग्रेट है। इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक प्रॉम्प्ट डालकर इंटरेक्टिव वेब ऐप बना सकते हैं।
यह नया एआई मॉडल Gemini 2.5 Pro का अपग्रेड वर्जन होगा। इसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही पेश किया है। Google ने इसका प्रीव्यू डेवलपर्स के लिए रिलीज किया है। कंपनी इसके फीचर्स को इन्हेंस करने पर विचार कर रहे हैं।
गूगल के सीनियर डायरेक्टर, प्रोडक्ट मैनेजमेंट तुलसी दोसी ने बताया कि Gemini 2.5 Pro Preview पहले गूगल के एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान ही रिलीज किया जाना था। लेकिन, बाद में कंपनी ने डेवलपर्स की हाई डिमांड के चलते अपना फैसला बदलते हुए इसे पहले रिलीज कर दिया है। अब डेवलपर्स गेमिनी 2.5 प्रो प्रीव्यू के सभी नए फीचर्स को यूज कर सकते हैं।
Gemini 2.5 Pro Preview: कोडिंग और ऐप बिल्डिंग फीचर हुए इंप्रूव

Google DeepMind के सीईओ Demis Hassabis ने बताया कि Gemini 2.5 Pro Preview को बेस्ट कोडिंग मॉडल बताया है। उनका कहना है कि इसकी मदद से इंटरेक्टिव ऐप क्रिएट किया जा सकता है। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। उनका यह भी कहना था कि इसकी इंप्रूव कैपेबिलिटीज के चलते यह कोडिंग टास्क के लिए बेस्ट एआई टूल साबित होगा।
Gemini 2.5 Pro Preview में पिछले वर्जन के मुकाबले कई इन्हेंस फीचर जोड़े गए हैं। इन्हें यूजर्स के फीडबैक के बाद शामिल किया गया है। इनमें बेहतर कोड ट्रांसफॉर्मेशन, कोड एडिटिंग के साथ-साथ कॉम्पलेक्स एजेंटिक वर्कफ्लो शामिल है। इसके साथ ही नए मॉडल में प्रोग्रेस भी देखने को मिलती है।
Gemini 2.5 Pro Preview: कैसे मिलेगा एक्सेसGemini 2.5 Pro Preview को फिलहाल डेवलपर्स Google AI Studio और Vertex AI के Gemini API के जरिए यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही Gemini ऐप भी इस अपडेट मॉडल के साथ इंटीग्रेट है। इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक प्रॉम्प्ट डालकर इंटरेक्टिव वेब ऐप बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment