iPhone में Siri की छुट्टी! अब इस्तेमाल कर सकेंगे Google Assistant और ChatGPT जैसे वॉइस असिस्टेंट
Apple जल्द ही यूजर्स को अपने आईफोन में सिरी की जगह थर्ड पार्टी वॉइस असिस्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है। यह बदलाव यूरोपीय संघ के कानून के कारण किया जा रहा है। अब यूजर्स Google Assistant/Gemini या ChatGPT जैसे AI चैटबॉट का भी उपयोग कर सकेंगे। Apple ने Siri को AI-पावर्ड बनाने के लिए OpenAI के साथ साझेदारी भी की है।

Apple को लेकर खबर है कि वह वॉल्ड गार्डन को खोल सकता है। ऐसा करके वह यूजर्स को अपने डिवाइस में Siri को थर्ड पार्टी वॉइस असिस्टेंट से रिप्लेस करने की अनुमति दे सकता है। कंपनी यह बदलाव यूरोपीय संघ के कानून का अमल करने के लिए कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन बदलाव के बाद यूजर्स अपने आईफोन या आईपैड में सिरी के साथ-साथ थर्ड पार्टी वॉइस असिसटेंट इस्तेमाल कर पाएंगे।
यानी जल्द ही आपको आईफोन में वॉइस असिस्टेंट यूज करने पर सिरी की बजाय Google Assistant/Gemini या ChatGPT को इस्तेमाल कर पाएंगे। AI के आने के बाद हाल के दिनों में हमने कई चैटबॉट देखें, जिनमें DeepSeek और Meta AI भी शामिल हैं। Apple ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप भी की है जो Siri को यूजर्स के प्रश्नों का जवाब देने के लिए ChatGPT की हेल्प लेने की अनुमति देता है।
Apple ने AI-पावर्ड Siri पर काम तेज किया
Apple ने WWDC 2024 में कहा था कि वह Siri को एआई पावर्ड फीचर्स से लैस करेगा। करीब एक साल बाद भी ऐपल अब तक अपने वॉइस असिस्टेंट में एआई फीचर इनेबल नहीं कर पाया है। उम्मीद है कि जून में आयोजित होने वाले WWDC इवेंट में कंपनी iOS 19 को पेश करने के दौरान Siri के मेजर अपग्रेड के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है।
Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 16 लॉन्च के दौरान भी सिरी को एआई फीचर से लैस करने का वादा किया था। अपने वादे पूरा न कर पाने को लेकर कंपनी की खूब फजीहत हुई थी। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने वादा पूरा न कर पाने और झूठे विज्ञापन का आरोप लगाते हुए कंपनी पर केस भी कर दिया था।
ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि Apple की टीम अपने AI ऑफिस में नए सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, जो मौजूदा हाइब्रिड Siri मॉडल को पूरी तरह से लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM)-आधारित इंजन में कन्वर्ट कर देगा।
LLM की मदद से ऐपल सिरी को पहले से बेहतर कन्वर्सेशनल और इन्फॉर्मेशन को अच्छी तरह एकत्र कर पेश करने वाले एआई मॉडल में बदलने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने कई देशों में मौजूद अपने ऑफिस में हजारों विश्लेषकों को तैनात किया है। ये लोग ऐपल इंटेलिजेंस की समरी को रिव्यू करते हैं।
यानी जल्द ही आपको आईफोन में वॉइस असिस्टेंट यूज करने पर सिरी की बजाय Google Assistant/Gemini या ChatGPT को इस्तेमाल कर पाएंगे। AI के आने के बाद हाल के दिनों में हमने कई चैटबॉट देखें, जिनमें DeepSeek और Meta AI भी शामिल हैं। Apple ने OpenAI के साथ पार्टनरशिप भी की है जो Siri को यूजर्स के प्रश्नों का जवाब देने के लिए ChatGPT की हेल्प लेने की अनुमति देता है।
Apple ने AI-पावर्ड Siri पर काम तेज किया

Apple ने WWDC 2024 में कहा था कि वह Siri को एआई पावर्ड फीचर्स से लैस करेगा। करीब एक साल बाद भी ऐपल अब तक अपने वॉइस असिस्टेंट में एआई फीचर इनेबल नहीं कर पाया है। उम्मीद है कि जून में आयोजित होने वाले WWDC इवेंट में कंपनी iOS 19 को पेश करने के दौरान Siri के मेजर अपग्रेड के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है।
Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 16 लॉन्च के दौरान भी सिरी को एआई फीचर से लैस करने का वादा किया था। अपने वादे पूरा न कर पाने को लेकर कंपनी की खूब फजीहत हुई थी। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने वादा पूरा न कर पाने और झूठे विज्ञापन का आरोप लगाते हुए कंपनी पर केस भी कर दिया था।
ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि Apple की टीम अपने AI ऑफिस में नए सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, जो मौजूदा हाइब्रिड Siri मॉडल को पूरी तरह से लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM)-आधारित इंजन में कन्वर्ट कर देगा।
LLM की मदद से ऐपल सिरी को पहले से बेहतर कन्वर्सेशनल और इन्फॉर्मेशन को अच्छी तरह एकत्र कर पेश करने वाले एआई मॉडल में बदलने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने कई देशों में मौजूद अपने ऑफिस में हजारों विश्लेषकों को तैनात किया है। ये लोग ऐपल इंटेलिजेंस की समरी को रिव्यू करते हैं।
No comments:
Post a Comment