Virat Kohli ने पत्‍नी अनुष्‍का के साथ अयोध्‍या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा, भीड़ में ऐसे ढूंढा सुकून - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, May 25, 2025

Virat Kohli ने पत्‍नी अनुष्‍का के साथ अयोध्‍या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा, भीड़ में ऐसे ढूंढा सुकून

 Virat Kohli ने पत्‍नी अनुष्‍का के साथ अयोध्‍या के हनुमान गढ़ी मंदिर में टेका माथा, भीड़ में ऐसे ढूंढा सुकून 


भारतीय टीम के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ अयोध्‍या के हनुमान गढ़ी मंदिर में माथा टेका। विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा भीड़ से घिरे हुए थे लेकिन इसके बावजूद दोनों ने तसल्‍ली से भगवान के दर्शन करके अपने मन की शांति पाई। मंदिर के पंडित ने स्‍टार कपल को माला पहनाई और टीका भी लगाया। विरुष्‍का का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।


विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने भगवान का आशीर्वाद लिया

 भारतीय टीम के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा के साथ अयोध्‍या के हनुमान गढ़ी मंदिर में माथा टेका। इस स्‍टार कपल ने भगवान का आशीर्वाद लिया।


विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के आस-पास काफी लोग थे, लेकिन इसके बावजूद स्‍टार कपल ने तसल्‍ली से दर्शन किए और भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना की और अपने मन को शांति पहुंचाई। इसके बाद मंदिर के पंडित ने स्‍टार कपल को माला पहनाई और टीका लगाया। पंडित ने विराट कोहली के सिर पर हाथ रखकर उन्‍हें आशीर्वाद दिया।

भक्ति में डूबे विरुष्‍काविराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के मंदिर में दर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। याद दिला दें कि 12 मई को विराट कोहली ने टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास की घोषणा की थी। अगले ही दिन विरुष्‍का ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया था। इसके अलावा कोहली को पहले नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लेते हुए भी देखा गया है।

18 साल का सूखा खत्‍म करने पर ध्‍यानबता दें कि विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली बार चैंपियन बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आरसीबी की टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी है। आरसीबी ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ में खेला था, जिसके कारण विराट कोहली अपनी पत्‍नी के साथ अयोध्‍या में जाकर दर्शन करने में कामयाब हो सके।

वैसे, आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर ही खेलना है। विराट कोहली की कोशिश आरसीबी को जीत दिलाने की होगी ताकि वो टॉप-2 में फिनिश करे। पता हो कि आईपीएल के लीग चरण में टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।


कोहली का प्रदर्शनबता दें कि विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्‍होंने मौजूदा आईपीएल में 12 मैचों में 7 अर्धशतकों की मदद से 548 रन बनाए। उनकी औसत 60.88 की रही और स्‍ट्राइक रेट 145.35 भी अच्‍छा है। कोहली ऑरेंज कैप हासिल करने वाले दावेदारों में शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages