ये देख मिस्टर फतेहसिंह...', Zaheer Khan ने विराट कोहली को दिखाई अपने बेटे की पहली झलक - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

ये देख मिस्टर फतेहसिंह...', Zaheer Khan ने विराट कोहली को दिखाई अपने बेटे की पहली झलक

 ये देख मिस्टर फतेहसिंह...', Zaheer Khan ने विराट कोहली को दिखाई अपने बेटे की पहली झलक


Zaheer Khan Virat Kohli आईपीएल 2025 में आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद जहीर खान और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहीर खान ने लखनऊ में विराट कोहली को अपने न्यू बॉर्न बेटे की पहली झलक दिखाई। वीडियो में जहीर कोहली को बच्चे की तस्वीरें दिखाते हुए दिख रहे हैं और कोहली बच्चे की आंखें जहीर जैसी बता रहे हैं।

Zaheer Khan ने Virat Kohli को दिखाई अपने बेटे की पहली झलक

 Zaheer Khan Virat Kohli: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी आरसीबी का आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से 27 मई को सामना होना है। ये मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो धमाल मचा रहा है।


ये वीडियो LSG ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें फ्रेंचाइजी के मेंटॉर जहीर खान और RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बातचीत करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में जहीर खान किंग कोहली को अपने फोन में कुछ दिखाते हुए दिख रहे हैं। दोनों की बातचीत का वीडियो तेजी से अब वायरल हो रहा है।


Zaheer Khan ने Virat Kohli को दिखाई अपने बेटे की पहली झलकभारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan), जिनकी शादी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से हुई है, वह हाल ही में एक प्यारे से बेटे के पिता बने हैं। जहीर, मौजूदा समय में आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के तौर पर जुड़े हुए हैं। इस बीच उनकी एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां लखनऊ में उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज को अपने न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक दिखाई।

एलएसजी (LSG) द्वारा एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा किए गए एक छोटे वीडियो क्लिप में जहीर को कोहली के साथ बातचीत करते हुए और अपने बच्चे की तस्वीरें दिखाते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में जहीर कह रहे हैं कि ये देख। मिस्टर फतेहसिंह। और कोहली ने तुरंत जवाब दिया, "कैसा है? किसपे गया है?"

कोहली ने फिर कहा कि बच्चे की आंखें जहीर जैसी हैं। किंग कोहली ने कहा कि इसकी आंखें बिल्कुल आप जैसी हैं।

RCB की नजरें शीर्ष दो में जगह बनाने पर बनीऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि आरसीबी ने क्वालीफाई कर लिया है। अब 27 मई को खेले जाने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए अलग-अलग कारणों से अहम है।

एलएसजी जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी और आरसीबी शीर्ष दो में जगह बनाकर फाइनल में पहुंचने के दो मौके हासिल करना चाहती है। हालांकि, अगर वे ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, तो तीन बार के उपविजेता को एलिमिनेटर और फिर दूसरे क्वालीफायर के हिसाब से खिताब मुकाबले में पहुंचना होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages