Ajinkya Rahane ने शर्मनाक हार के बाद KKR का किया पोस्‍टमार्टम, खराब सीजन के लिए बल्‍लेबाजों को जमकर लगाई लताड़ - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

Ajinkya Rahane ने शर्मनाक हार के बाद KKR का किया पोस्‍टमार्टम, खराब सीजन के लिए बल्‍लेबाजों को जमकर लगाई लताड़

 Ajinkya Rahane ने शर्मनाक हार के बाद KKR का किया पोस्‍टमार्टम, खराब सीजन के लिए बल्‍लेबाजों को जमकर लगाई लताड़


कोलकाता नाइटराइडर्स को रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 110 की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। केकेआर ने प्‍वाइंट्स टेबल में आठवें स्‍थान पर रहते हुए अपने अभियान का अंत किया। केकेआर के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने खराब सीजन के लिए अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया। इसके अलावा उन्‍होंने वेंकटेश अय्यर पर प्राइज टैग के दबाव के बारे में प्रतिक्रिया दी।

अजिंक्‍य रहाणे ने अगले सीजन में दमदार वापसी की उम्‍मीद दी

 कोलकाता नाइटरइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने रविवार को स्‍वीकार किया कि आईपीएल 2025 में उनकी टीम की गेंदबाजी शानदार रही, लेकिन बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा।


रहाणे ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 110 रन की शर्मनाक शिकस्‍त झेलने के बाद कहा, 'यह सीजन हमारे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। हमारे पास मौके थे, लेकिन एक टीम के रूप में हमने अच्‍छा नहीं खेला। अगर आप करीबी मैच जीतते हैं तो फर्क बनता है।'

केकेआर के कप्‍तान ने आगे कहा, 'पंजाब किंग्‍स, लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मुकाबले थोड़े अलग रहे। कप्‍तान के रूप में मुझे दिखा कि सभी ने अपना सर्वश्रेष्‍ठ करने का प्रयास किया। गत चैंपियन बनकर सीजन में आना कभी आसान नहीं होता क्‍योंकि अपेक्षाएं काफी ज्‍यादा होती हैं।'

अय्यर पर दबाव नहींरहाणे ने कहा, 'मैं इतना कह सकता हूं कि हमने अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की कोशिश की और निश्चित ही अगले साल हम दमदार वापसी करेंगे।' केकेआर के कप्‍तान ने वेंकटेश अय्यर का बचाव किया, जिन्‍हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर टीम का उप-कप्‍तान बनाया।

वेंकटेश अय्यर के लिए सीजन अच्‍छा नहीं बीता और वो 11 मैचों में केवल 142 रन बना सके। रहाणे ने कहा, 'देखिए मैं यह कह सकता हूं कि किसी खिलाड़ी को 20 करोड़ में खरीदा हो या दो करोड़ रुपये में, मैदान के अंदर का बर्ताव नहीं बदलता। मुझे नहीं लगा कि अय्यर के साथ कुछ ऐसा हुआ।'


वेंकटेश का रहाणे ने किया बचावउन्‍होंने कहा, 'वेंकटेश अय्यर का सही चीजों पर ध्‍यान था। वो कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे। मैच के दौरान समर्पित रहते थे और योगदान देने की कोशिश कर रहे थे। उनका बर्ताव शानदार था। किसी भी खिलाड़ी का एक खराब सीजन हो सकता है। इसमें रुपये या प्राइज टैग का दबाव नहीं बल्कि फॉर्म और टीम संयोजन के बारे में होता है। हमारे लिए दुर्भाग्‍यवश बात रही कि तीन-चार खिलाड़ी एकसाथ फॉर्म में नहीं रहे और इससे बड़ा फर्क आया।'


बल्‍लेबाजों को सीखना होगा: रहाणेअजिंक्‍य रहाणे आईपीएल 2025 में केकेआर के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। उन्‍होंने 13 मैचों में 390 रन बनाए।


कभी कुछ अच्‍छे सीजन के बाद आप अपने आप से ज्‍यादा अपेक्षा करने लग जाते हैं और इससे दबाव बढ़ता है। यह इंसानी फितरत है। आपने अच्‍छा किया, लोग आपसे उम्‍मीद करते हैं और आप साबित करने में जुट जाते हैं कि कैसे आप अपना नेचुरल गेम खेलने के साथ बेहतर हो सकते हैं। हमारे दो या तीन बल्‍लेबाज खराब दौर से गुजरे। हम सभी को इससे सीखने की जरुरत है।अजिंक्‍य रहाणे ने उम्‍मीद जताई कि रिंकू सिंह और रमनदीप जल्‍द ही फॉर्म में लौट आएंगे। उन्‍होंने साथ ही कहा कि केकेआर के बल्‍लेबाज अपनी गलतियों से सबक लेकर अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages