राजकुमार राव ने मारी बाजी! 15वें दिन फिल्म ने किया शॉकिंग कलेक्शन
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव दमदार एक्टिंग के बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म भूल चूक माफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। आइए जानते हैं कि 15वें दिन फिल्म (Bhool Chuk Maaf Collection Day 15) की कमाई का क्या हाल रहा है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं। एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इन दिनों एक्टर की हालिया रिलीज भूल चूक माफ चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेत्री वामिका गब्बी ने काम किया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसकी कहानी टाइमलूप पर आधारित है। शुरुआत में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। आखिरकार फिल्म को रिलीज डेट मिल गई। आइए जानते हैं कि 15वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
भूल चूक माफ कैसा कर रही है प्रदर्शन?
राजकुमार राव स्टारर भूल चूक माफ ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया। इन दिनों फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म की कहानी को सिनेमा लवर्स ने काफी पसंद किया और क्रिटिक्स से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, लेकिन फिल्म उम्मीदों के हिसाब से कलेक्शन करने में सफल होती नजर नहीं आ रही है। हाल ही में फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का अपडेट भी आ गया है। इसका असर आने वाले दिनों में फिल्म के कलेक्शन पर जरूर पड़ेगा, क्योंकि ओटीटी लवर्स घर बैठे इसका लुत्फ उठाने का इंतजार करेंगे। वैसे भी आज हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है।
.jpg)
15वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाईराजकुमार राव और वामिका गब्बी फिल्म का शुरुआती दिनों में काफी क्रेज देखने को मिला। यह एक ऐसी कहानी को दिखाती है, जिसमें राजकुमार राव अपनी प्रेमिका को हासिल करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करते हैं, लेकिन शादी से ठीक पहले वाला दिन लगातार आता रहता है। राजकुमार राव इसका क्या तोड़ निकलाते हैं। यह आपको फिल्म देखने के बाद खुद पता चलेगा।
कलेक्शन की बात करें, तो 15वें दिन खबर लिखे जाने तक मूवी ने 37 लाख का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इसमें सुबह तक बदलाव हो सकता है। वहीं, कुल कमाई की बात करें, मूवी ने अभी तक भारत में नेट 66.97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की कमाई पर हालिया रिलीज मूवी का असर पड़ रहा है। खासकर रेड 2 के बाद अब इसे हाउसफुल 5 से टक्कर मिल रही है।
No comments:
Post a Comment