इंटरनेट पर वायरल हो रहा Ranbir Kapoor का क्लीन शेव लुक, फैंस को आई Wake up Sid के सिद्धार्थ की याद - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, June 7, 2025

इंटरनेट पर वायरल हो रहा Ranbir Kapoor का क्लीन शेव लुक, फैंस को आई Wake up Sid के सिद्धार्थ की याद

 इंटरनेट पर वायरल हो रहा Ranbir Kapoor का क्लीन शेव लुक, फैंस को आई Wake up Sid के सिद्धार्थ की याद


रणबीर कपूर ने वेकअप सिड में सिद्धार्थ मेहरा उर्फ सिड का किरदार निभाया था। एक्टर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई में एकदम नए लुक में स्पॉट किया गया। एक्टर का ये अंदाज देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। उन्हें देखकर फैंस को सिड मेहरा की याद आ गई।

रणबीर कपूर का नया क्लीन शेव लुक (फोटो-इंस्टाग्राम)


 रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में एक्टर को मुंबई में स्पॉट किया गया जहां उनके बदले बदले लुक ने फैंस का ध्यान खींचा। उनका क्लीन-शेव लुक इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा।


एक्टर ने पैप्स के लिए किया पोज
अभिनेता पिछले कुछ महीनों से बड़ी दाढ़ी और मूंछें रख रहे थे,क्योंकि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, कल शाम का उनका लुक देखकर फैंस को उनके वेक अप सिड के दिनों की याद आ गई। डेनिम और टोपी के साथ लाल टी-शर्ट पहने रणबीर को पैपराज़ी से बातचीत करते और तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया।


क्यों वायरल हो रहा लुक?कल शाम रणबीर कपूर को बिल्कुल नए क्लीन-शेव लुक में क्लिक किया गया। इंटरनेट पर यह चर्चा जोरों पर थी कि वह बिल्कुल वेक अप सिड में अपने किरदार की तरह दिख रहे हैं।


रणबीर को फोटोग्राफरों के साथ मस्ती करते हुए सुना गया क्योंकि उन्होंने उनसे कहा कि कभी भी लो एंगल से तस्वीर न लें। इतना ही नहीं, रणबीर का दुबला शरीर और फिट बॉडी भी शहर में चर्चा का विषय रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages