25 जून को लॉन्च होने वाला है Vivo का ये फोल्डेबल फोन, Apple इकोसिस्टम सपोर्ट और स्लिम प्रोफाइल जैसे हो सकते हैं फीचर्स - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 15, 2025

25 जून को लॉन्च होने वाला है Vivo का ये फोल्डेबल फोन, Apple इकोसिस्टम सपोर्ट और स्लिम प्रोफाइल जैसे हो सकते हैं फीचर्स

25 जून को लॉन्च होने वाला है Vivo का ये फोल्डेबल फोन, Apple इकोसिस्टम सपोर्ट और स्लिम प्रोफाइल जैसे हो सकते हैं फीचर्स

जुलाई में फोल्डेबल स्मार्टफोन की जबरदस्त टक्कर होगी। Vivo X Fold 5 जो X Fold 3 का सक्सेसर होने वाला है। ऐसी चर्चा है कि इसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। ये Snapdragon 8 Gen 3 6000mAh बैटरी और Apple इकोसिस्टम सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसका डिजाइन स्लिमर और लाइटर हो सकता है। भारत में कीमत और लॉन्च डेट पर सबकी नजर है।
Vivo X Fold 5 10 जुलाई को लॉन्च हो सकता है।


जुलाई में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की जबरदस्त टक्कर होने वाली है। पिछले साल के X Fold 3 का सक्सेसर Vivo X Fold 5 10 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। इसी दिन Samsung Galaxy Z Fold 7 भी लॉन्च हो सकता है। फिलहाल हम यहां Vivo X Fold 5 के बारे में बात करने जा रहे हैं। इसे ऑफिशियल चीन में 25 जून को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में बाकी डिटेल।


Vivo ने भारत के लिए कोई ऑफिशियल टीजर जारी नहीं किया है, लेकिन चीन में फोन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इसका प्रोडक्ट पेज Vivo की ऑफिशियल चाइनीज वेबसाइट पर लाइव है और प्री-ऑर्डर्स शुरू हो चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल की X Fold 3 सीरीज में दो मॉडल्स थे- स्टैंडर्ड और Pro, लेकिन भारत में सिर्फ X Fold 3 Pro आया था। इस साल, ऐसा लगता है कि Vivo सिर्फ एक मॉडल- स्टैंडर्ड X Fold 5 — लॉन्च करेगा। फिर भी, हमें 25 जून तक इंतजार करना होगा ये देखने के लिए कि Pro वेरिएंट भी आता है या नहीं।

Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने Weibo पर शेयर किए हैं। उन्होंने कंफर्म किया है कि फोन में इनर और आउटर दोनों स्क्रीन्स पर 8T LTPO पैनल्स होंगे, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करेंगे। दोनों डिस्प्ले TV Rheinland की ग्लोबल आई प्रोटेक्शन और Zeiss Master कलर सर्टिफिकेशन के सपोर्ट की उम्मीद है। Vivo का दावा है कि ये अपने प्रेडेसेसर की तुलना में सभी लाइटिंग कंडीशन्स में बेहतर क्लैरिटी, कम्फर्ट और कलर एक्यूरेसी देगा।








Vivo X Fold 5 IP5X डस्ट प्रोटेक्शन और IPX9+ वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग को भी पूरा करता है। मिली जानकारी के मुताबिक ये 1 मीटर पानी की गहराई में भी 1,000 बार फोल्ड और अनफोल्ड हो सकता है और -20 डिग्री सेल्सियस जैसे कम टेम्परेचर में भी काम कर सकता है।



एक और खास हाइलाइट इसका वजन और मोटाई है। मिली जानकारी के मुताबिक X Fold 5 अपने पिछले मॉडल से काफी स्लिमर और लाइटर है, जिसका वजन लगभग 209g है और अनफोल्ड होने पर सिर्फ 4.3mm थिक है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, Vivo X Fold 5 में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर होगा। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम शामिल होने की संभावना है। बैटरी लगभग 6,000mAh की हो सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

शायद अब तक की सबसे चौंकाने वाली डिटेल ये है कि Vivo X Fold 5 Apple के इकोसिस्टम को सपोर्ट कर सकता है। Weibo पर शेयर किए गए टीजर्स के मुताबिक, फोन Apple Watch से कनेक्ट हो सकता है, iCloud फाइल्स को डायरेक्टली एक्सेस कर सकता है और MacBooks और AirPods के साथ भी काम कर सकता है। अगर ये सच साबित हुआ, तो ये क्रॉस-प्लैटफॉर्म कंपैटिबिलिटी का एक रेयर मोमेंट होगा। ऐसा किसी दूसरे Android ब्रांड ने वाकई नहीं किया है।

अब बात ये है कि वीवो भारत में इसकी कीमत को लेकर ये कैसे पोजीशन करता है। जैसा कि ऊपर बताया गया, Galaxy Z Fold 7 भी उसी समय लॉन्च हो सकता है और ये बहुत कम संभावना है कि दोनों फोन एक ही तारीख को लॉन्च हों, क्योंकि ये स्मार्टफोन इंडस्ट्री के दो बड़े नाम हैं। हालांकि, अगर 1 प्रतिशत चांस से भी ऐसा हुआ अगर X Fold 5 और Z Fold 7 एक ही दिन लॉन्च हुए, तो ये स्मार्टफोन हिस्ट्री में एक दिलचस्प दिन होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages