बस थोड़ी देर चलाकर बंद न करें AC, जान लें बिजली बचाने के ये आसान तरीके; हर कोई नहीं जानता! - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 15, 2025

बस थोड़ी देर चलाकर बंद न करें AC, जान लें बिजली बचाने के ये आसान तरीके; हर कोई नहीं जानता!

बस थोड़ी देर चलाकर बंद न करें AC, जान लें बिजली बचाने के ये आसान तरीके; हर कोई नहीं जानता!

AC Tips भारत में गर्मी के पीक सीजन में AC चलाना जरूरी है लेकिन बिजली बिल बढ़ सकता है। ऐसे में हम यहां आपको आसान तरीकों से बिजली बचाने की टिप्स देने जा रहे हैं। 24-26°C टेम्परेचर सेटिंग इन्वर्टर AC रेगुलर मेंटेनेंस और स्लीप मोड जैसे उपाय कंफ के साथ खर्च कम करते हैं। इन टिप्स से गर्मियों में ठंडक बरकरार रखते हुए बिजली की बचत हो सकती है।

AC चलाते हुए बिजली बचाने के तरीके यहां जानें।


 भारत में गर्मियों में तापमान बढ़ने पर एयर कंडीशनर (ACs) कंफर्ट के लिए जरूरी हो जाते हैं। हालांकि, लगातार AC चलाने से बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। अच्छी बात ये है कि कुछ आसान और असरदार तरीकों से आप बिजली बचा सकते हैं (Electricity Saving Tips) और घर को ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में।


AC को 24–26°C पर सेट करें
ये सबसे एनर्जी-एफिशिएंट टेम्परेचर सेटिंग है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) AC को 24°C पर सेट करने की सलाह देता है। ये कंफर्ट और बिजली यूज के बीच बैलेंस बनाता है, क्योंकि हर 1°C बढ़ाने से 6% तक एनर्जी बच सकती है।


एनर्जी-एफिशिएंट AC चुनेंअगर आप नया AC खरीद रहे हैं, तो 5-स्टार रेटेड मॉडल या इन्वर्टर AC लें। इन्वर्टर ACs रूम टेम्परेचर के हिसाब से अपनी स्पीड एडजस्ट करते हैं, जो समय के साथ कन्वेंशनल ACs से कम बिजली यूज करते हैं।


सही इंसुलेशन रखें


AC चलाते समय दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। डायरेक्ट सनलाइट रोकने के लिए पर्दे या ब्लाइंड्स यूज करें। इंसुलेटेड रूम्स जल्दी ठंडे होते हैं और ठंडी हवा लंबे समय तक रखते हैं, जिससे AC का लोड कम होता है।




रेगुलर मेंटेनेंस 

हर महीने फिल्टर्स साफ करें और गर्मियों से पहले कम से कम एक बार AC की सर्विस जरूर करवाएं। गंदे फिल्टर्स या कॉइल्स यूनिट को ज्यादा मेहनत करने पर मजबूर करते हैं, जिससे ज्यादा बिजली खर्च होती है।


AC के साथ सीलिंग फैन यूज करेंसीलिंग फैन ठंडी हवा को बराबर सर्कुलेट करता है, जिससे आप AC की टेम्परेचर सेटिंग बढ़ा सकते हैं वो भी बिना कंफर्ट खोए। इससे एनर्जी कंजप्शन कम होती है।


जब जरूरत न हो, बंद करेंखाली रूम्स में AC न चलाएं। टाइमर या स्मार्ट प्लग्स यूज करें ताकि यूनिट सेट समय के बाद ऑटोमैटिकली बंद हो जाए।


हीट जनरेट करने वाली एक्टिविटीज से बचेंएयर-कंडीशन्ड रूम्स में कुकिंग या आयरन करने से बचें। ये हीट बढ़ाते हैं, जिससे AC को ज्यादा काम करना पड़ता है। साथ ही, गैरजरूरी लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जो हीट छोड़ते हैं, उन्हें बंद करें।


सही AC साइज चुनेंओवरसाइज्ड AC जल्दी ठंडा करता है लेकिन बार-बार ऑन-ऑफ होता है, जिससे एनर्जी बर्बाद होती है। छोटा AC ज्यादा देर चलता है, जिससे ज्यादा बिजली यूज होती है। रूम साइज के हिसाब से सही AC चुनें।


रात में स्लीप मोड यूज करेंज्यादातर ACs में स्लीप मोड होता है, जो सोते समय धीरे-धीरे टेम्परेचर बढ़ाता है, जिससे बिजली बचती है और कंफर्ट भी रहता है।

इन आदतों को अपनाकर आप भारत की तपती गर्मियों में ठंडक और कंफर्ट के साथ बिजली बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages