स्कॉटलैंड के बाद नीदरलैंड्स को नेपाल ने दी करारी शिकस्त, वर्ल्ड कप लीग-2 में मचाया धमाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 5, 2025

स्कॉटलैंड के बाद नीदरलैंड्स को नेपाल ने दी करारी शिकस्त, वर्ल्ड कप लीग-2 में मचाया धमाल

 स्कॉटलैंड के बाद नीदरलैंड्स को नेपाल ने दी करारी शिकस्त, वर्ल्ड कप लीग-2 में मचाया धमाल


आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के 74वें मैच में नेपाल का सामना नीदरलैंड्स से हुआ। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.1 ओवर में 225 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में नेपाल ने पांच विकेट गंवाकर 47.1 ओवर में 226 रन बनाकर मैच जीत लिया।

नेपाल क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स को हराया। फोटो- ICC

 नेपाल क्रिकेट टीम ने इन दिनों आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में धमाल मचा रखा है। पिछले दिनों स्कॉटलैंड पर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत के बाद नीदरलैंड्स को पटखनी दे दी है। नेपाल क्रिकेट ने दो यूरोपीय देशों को हराकर एशियाई क्रिकेट प्रतिभा का लोहा मनवाया है।


आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के 74वें मैच में नेपाल का सामना नीदरलैंड्स से हुआ। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.1 ओवर में 225 का स्कोर बनाया। नीदरलैंड्स ने पहले ही ओवर में माइकल लेविट (1) का विकेट गंवा दिया। सोमपाल कामी ने नेपाल को पहला ब्रेकथ्रू दिलाया।


नेपाल के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजीअनुभवी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड 12 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। दो विकेट जल्द गंवाने के बाद विक्रमजीत सिंह और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 101 गेंद पर 72 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को संदीप लामिछाने ने तोड़ा। लामिछाने ने विक्रमजीत सिंह को 38 के स्कोर पर आरिफ के हाथों कैच करवाया।


अर्धशतक से चूके एडवर्ड्स

कप्तान एडवर्ड्स अपने अर्धशतक से चूक गए। राजबंशी ने 46 के स्कोर पर आउट कर नीदरलैंड्स को बड़ा झटका दिया। इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। हालांकि, अंत में नोआ क्रोएस ने 55 गेंद पर 48 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। सोमपाल कामी ने तीन विकेट चटकाए। करण, संदीप और राजबंशी को 2-2 विकेट मिले।


टॉप ऑर्डर ने खेली छोटी-छोटी पारीलक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की सलामी जोड़ी ने 32 रन की साझेदारी की। आसिफ शेख 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कुशल भुर्तेल 25 रन का ही योग दे सके। भीम शर्की ने 11 रन बनाए। कप्तान रोहित पौडेल 23 बनाकर जल्दी आउट हो गए। 123 रन पर नेपाल ने चार विकेट गंवा दिए थे।


आरिफ शेख का मैच जिताऊ अर्धशतक


इस बीच आरिफ शेख ने एक छोर संभाले रखा और चौथे और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच नेपाल के पक्ष में मोड़ दिया। आरिफ शेख शतक से चूक गए और 78 रन की शानदार पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद दीपेंद्र सिंह ऐरी (नाबाद 38) और गुलसन झा (नाबाद 11) ने टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages