'उसका शॉट मेरी नजर में अपराध', योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स के स्टार की लगा दी क्लास, कहा- माफी नहीं मांगी जा सकती - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 5, 2025

'उसका शॉट मेरी नजर में अपराध', योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स के स्टार की लगा दी क्लास, कहा- माफी नहीं मांगी जा सकती

 'उसका शॉट मेरी नजर में अपराध', योगराज सिंह ने पंजाब किंग्स के स्टार की लगा दी क्लास, कहा- माफी नहीं मांगी जा सकती


भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 फाइनल में खराब शॉट चयन के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह शॉट अपराध की श्रेणी में आता है। साथ ही योगराज सिंह ने यह भी कहा कि इसके लिए माफी नहीं मांगी जानी चाहिए।

योगराज सिंह ने श्रेयस अय्यर की पारी की आलोचना की। फाइल फोटो


 पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने श्रेयस अय्यर की फाइनल में खेली गई पारी पर निशाना साधा है। उन्होंने आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर के शॉट को आलसी बताया है। अय्यर फाइनल में 2 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे।


गौरतलब हो कि पंजाब किंग्स के कप्तान ने अहम मौके पर अपना विकेट गंवा दिया था, जिससे आरसीबी को मैच में वापसी करने का मौका मिला। श्रेयस के आउट होने के बाद पंजाब की टीम दबाव में आ गई। अब योगराज सिंह अय्यर पर निशाना साधा है। खास तौर पर उन्होंने उनके शॉट को खराब श्रेणी का बताया है। साथ ही उसे अपराध बताया है। योगराज सिंह ने कहा इस संबंध में कोई माफी नहीं मांगी जानी चाहिए।


श्रेयस ने खेला आपराधिक शॉट


योगराज ने एएनआई से बात करते हुए कहा, श्रेयस अय्यर ने फाइनल में जो शॉट खेला, वह मेरे हिसाब से एक आपराधिक अपराध था। अशोक मांकड़ ने मुझे इस आपराधिक अपराध के बारे में बताया। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि इसका नतीजा यह होगा कि आपको दो मैचों के लिए बैन कर दिया जाएगा। श्रेयस ने जो किया वह स्वीकार्य नहीं है। इसके लिए कोई माफी नहीं है।
ऐसा रहा फाइनलबता दें कि फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 का अच्छा स्कोर बनाया, जिसमें विराट कोहली ने 43 रन का योगदान दिया। जितेश शर्मा ने 10 गेंद पर 24 रन की तेज पारी खेली। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह (3/40) और काइल जैमीसन (3/48) ने तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। जोश इंगलिस ने 39 और शशांक सिंह नाबाद 61 के अलावा कोई और बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages