इजरायल ने फलस्तीनी मुजाहिदीन कमांडर किया ढेर, 9 महीने के मासूम की हत्या का था आरोप; हमास बोला- 'बंधकों को मार देंगे...' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 8, 2025

इजरायल ने फलस्तीनी मुजाहिदीन कमांडर किया ढेर, 9 महीने के मासूम की हत्या का था आरोप; हमास बोला- 'बंधकों को मार देंगे...'

 इजरायल ने फलस्तीनी मुजाहिदीन कमांडर किया ढेर, 9 महीने के मासूम की हत्या का था आरोप; हमास बोला- 'बंधकों को मार देंगे...'


Israel Operation in Gaza इजरायली सेना ने गाजा शहर में हमलों के दौरान फिलिस्तीनी मुजाहिदीन आंदोलन के दो सीनियर मेंबरों को मार गिराया जिनमें एक कमांडर भी शामिल था। कमांडर पर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए घातक हमले में शामिल होने का आरोप है। एक अन्य हमले में महमूद मुहम्मद हामिद कुहैल नामक एक और आतंकवादी भी मारा गया।

अबू शरैया ने इजरायल के सबसे कम उम्र के बंधक कफिर बिबास के परिवार और उसकी हत्या की थी।


 इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा शहर में हमलों में फिलिस्तीनी मुजाहिदीन आंदोलन के कम से कम दो सीनियर मेंबर को मार गिराया है। इजरायली फोर्स ने कहा कि दोनों में एक कमांडर भी शामिल है। कमांडर पर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए घातक हमले में शामिल होने का आरोप है।


IDF और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि मुजाहिदीन ब्रिगेड के प्रमुख असद अबू शरैया एक ज्वाइंट ऑपरेशन में मारा गया। मुजाहिदीन ब्रिगेड फिलिस्तीनी मुजाहिदीन आंदोलन की हथियारबंद शाखा है।


9 महीने के बच्चे को मारने का था आरोपीइजरायल ने अबू शरैया पर 2023 में हमास के नेतृत्व वाले हमले में "अहम भूमिका" निभाने और "इजरायली बंधकों के अगवा, हिरासत और हत्या में सीधे तौर पर शामिल होने" का आरोप लगाया।


IDF के अनुसार अबू शरैया ने इजरायल के सबसे कम उम्र के बंधक कफिर बिबास के परिवार और उसकी हत्या की थी। कफिर की उम्र 9 महीने थी।

एक अलग हमले में, महमूद मुहम्मद हामिद कुहैल नामक एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया। माना जाता है कि वह भी इजरायल में अक्टूबर 2023 में हुए हमले में शामिल था।

थाईलैंड के नागरिक का मिला शव, हमास ने किया था अगवा

समाचार एजेंसी Xinhua की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों की ओर से मौतों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। वहीं IDF और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने शनिवार को जानकारी दी की कि उन्हें 36 साल के थाई नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव मिला है। नट्टापोंग पिंटा को 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान मुजाहिदीन ब्रिगेड ने अगवा कर लिया था।

दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में शुक्रवार को एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पिंटा का शव बरामद किया गया था। इस बीच, हमास की सशस्त्र शाखा अल-कासिम ब्रिगेड ने दावा किया कि इजरायली सेना गाजा में एक जगह की घेराबंदी कर रही है। इस जगह पर ही हमास ने एक इजरायली नागरिक को बंधक बनाया हुआ है। हमास के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने बंधक का नाम मतान जांगाउकर बताया है। अबू ओबैदा ने धमकी देते हुए कहा कि "दुश्मन उसे (मतान) जीवित नहीं बचा पाएंगे।"

इजरायल ने इस दावे पर सार्वजनिक रूप से इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है, हालांकि इजरायली मीडिया ने बताया है कि बाकी बंधकों को नुकसान से बचने के लिए चल रहे सैन्य अभियान सावधानी के साथ चलाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages