Pakistan में आतंकियों को मिलता है इनाम...', थरूर ने शहबाज सरकार को फिर लताड़ा; डॉक्टर शकील की कैद पर साधा निशाना - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 8, 2025

Pakistan में आतंकियों को मिलता है इनाम...', थरूर ने शहबाज सरकार को फिर लताड़ा; डॉक्टर शकील की कैद पर साधा निशाना

 Pakistan में आतंकियों को मिलता है इनाम...', थरूर ने शहबाज सरकार को फिर लताड़ा; डॉक्टर शकील की कैद पर साधा निशाना


Shashi Tharoor Slams Pak कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए डॉ. शकील आफरीदी के साथ उसके व्यवहार की आलोचना की जिन्होंने ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में अमेरिका की मदद की थी। थरूर ने अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन के उस पोस्ट का समर्थन किया जिसमें अफरीदी को रिहा करने की मांग की गई थी।


डॉ. अफरीदी को रिहाई को लेकर अमेरिका के समर्थन में आए शशि थरूर।


कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने डॉ. शकील अफरीदी (Pakistani Dr. Shakeel Afridi) के साथ पाकिस्तान के रवैये की आलोचना की। शकील अहमद ने अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को ढूंढने में और उसे मारने में अमेरिका की मदद की थी।


कांग्रेस नेता थरूर ने यह बात अमेरिकी सांसद ब्रैड शर्मन के उस पोस्ट के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से डॉ. अफरीदी को रिहा करने की मांग की थी।

शर्मन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "मैंने पाकिस्तानी डेलिगेशन से कहा कि वे अपनी सरकार को डॉ. शकील अफरीदी को रिहा करने के लिए कहे, जो ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में मदद करने की वजह से जेल में बंद हैं। डॉ. अफरीदी की रिहाई 9/11 के पीड़ितों के लिए इंसाफ का एक अहम कदम होगा।"


'पाकिस्तान में आतंकियों को मिलती है पनाह, सच बताने वालों को सजा'


बता दें जिस वक्त भारतीय डेलिगेशन अमेरिका के वाशिंगटन में था, उस वक्त शर्मन पाकिस्तानी डेलिगेशन को वाशिंगटन में ही आईना दिखा रहे थे।

शशि थरूर ने अमेरिकी सांसद शर्मन के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "सांसद ब्रैड शर्मन का यह बयान स्वागत योग्य है। यह याद दिलाता है कि पाकिस्तान वह मुल्क है, जहां न सिर्फ आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को पनाह दी गई (वह भी सेना के कैंप के पास एक सुरक्षित ठिकाने में), बल्कि उस बहादुर डॉक्टर को गिरफ्तार कर सजा दी गई, जिसने उसका ठिकाना अमेरिकियों को बताया। पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को इनाम मिलता है और आतंकियों का पर्दाफाश करने वालों को सजा"

कौन हैं डॉक्टर शकील अहमद?

डॉ. शकील आफरीदी एक पाकिस्तानी डॉक्टर हैं। उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में मदद की थी। वे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी थे। 2008 में उनका अपहरण मंगल बाग नाम के एक बस ड्राइवर से आतंकी बने लश्कर-ए-इस्लाम के कमांडर ने किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages