जो की 'रूट' उखाड़ फेकेंगे बुमराह, इंग्‍लैंड बैटर पर कहर बनकर टूटते हैं भारतीय पेसर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, June 20, 2025

जो की 'रूट' उखाड़ फेकेंगे बुमराह, इंग्‍लैंड बैटर पर कहर बनकर टूटते हैं भारतीय पेसर

जो की 'रूट' उखाड़ फेकेंगे बुमराह, इंग्‍लैंड बैटर पर कहर बनकर टूटते हैं भारतीय पेसर

भारत और इंग्‍लैंड आज से वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 का अपना पहला मैच खेलेंगी। दोनों ही टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्‍ट हेडिंग्‍ले मैदान पर खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भले ही भारतीय बल्‍लेबाजी में अनुभव की कमी झलक रही हो पर गेंदबाजी इंग्‍लैंड की मुश्किलें खड़‍ी कर सकती है।

आज से शुरू हो रही टेस्‍ट सीरीज।


 भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम आज से वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 का अपना पहला मैच खेलेंगी। दोनों ही टीमों के बीच आज से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगाज भी होने जा रहा है। पहला टेस्‍ट लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भले ही भारतीय बल्‍लेबाजी में अनुभव की कमी झलक रही हो पर गेंदबाजी इंग्‍लैंड की मुश्किलें खड़‍ी कर सकती है।


बुमराह-रूट के बीच होगी टक्‍कर
आज से शुरू हो रही टेस्‍ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ जसप्रीत बुमराह और इंग्‍लैंड की बल्‍लेबाजी के स्‍तंभ जो रूट के बीच जोरदार बैटल देखने का मिलेगा। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट और जसप्रीत बुमराह का 24 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान बुमराह का पलड़ा भारी नजर आता है।


टेस्‍ट में जो रूट ने अब तक बुमराह की 559 गेंदों को फेस किया है और 286 रन बनाए हैं। इस दौरान रूट 411 गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए हैं। बुमराह की गेंदों पर रूट ने 36 चौके लगाए हैं। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 51.16 का और औसत 31.77 का रहा है।


बुमराह ने रूट को टेस्‍ट में अब तक 9 बार अपना शिकार बनाया है। बुमराह टेस्‍ट में जो रूट को तीसरे सबसे ज्‍यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। पैट कमिंस ने उन्हें 11 बार और जोश हेजलवुड ने 10 बार पवेलियन की राह दिखाई है।


भारत के खिलाफ जमकर चलता बल्‍ला

जो रूट भारत के खिलाफ टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। टीम इंडिया के खिलाफ अब तक खेले 30 टेस्‍ट की 55 पारियों में जो रूट ने 2846 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 58.08 की रही है। टेस्‍ट में भारत के खिलाफ रूट के बल्‍ले से अब तक 11 अर्धशतक और 10 शतक निकले हैं।

उनका बेस्‍ट स्‍कोर 218 रन है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को रूट से बचकर रहने की जरूरत है। इंग्‍लैंड खेमे में रूट सबसे अनुभवी प्‍लेयर हैं। रूट ने अपने करियर में अब तक खेले 153 टेस्‍ट मैच में 13006 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages