iPhone के डिजाइन में बड़े बदलाव की तैयारी, डिस्प्ले के अंदर ही कैमरा फिक्स करेगा Apple
Apple 2026 में iPhone 18 Pro और Pro Max मॉडल में बड़ा डिस्प्ले अपडेट कर सकता है। इसमें अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी और कैमरा हो सकता है। iPhone 18 Pro में 6.27 इंच और Pro Max में 6.86 इंच का OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। Apple डायनामिक आइलैंड को हटाकर फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस देना चाहता है।

Apple के अपकमिंग आईफोन 2026 मॉडल को लेकर दिलचस्प जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2026 में लॉन्च होने वाले iPhone की डिस्प्ले में मेजर अपडेट देखने को मिलेगा। चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिपस्टर Digital Chat Station ने दाव किया है कि iPhone 18 Pro और Pro Max मॉडल में फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए अंडर डिस्प्ले Face ID सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा भी स्क्रीन के अंदर ही दिया जा सकता है।
iPhone 18 Pro और Pro Max की डिस्प्ले डिटेल्स
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 18 Pro में 6.27-इंच और iPhone 18 Pro Max मॉडल में 6.86-इंच का OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। दोनों ही स्क्रीन में LTPO रिफ्रेश रेट टेक्नोलॉजी और 1.5K रेजोल्यूशन मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही Apple इन मॉडल के साथ के HIAA (Hole-in-Active-Area) टेक्नोलॉजी अपनाने वाला है। यह कैमरा सेंसर के इस्तेमाल होने के दौरान स्क्रीन के ऊपर के पिक्सल लेयर को रिमूव करता है, जिससे अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर बिना परेशानी के अपना काम करते हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से मौजूद है ये टेक्नोलॉजी
अंडर डिस्प्ले कैमरा सेंसर देने की टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए नई नहीं है। Samsung और ZTE जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनानी वाली कंपनियां पहले अंडर डिस्प्ले कैमरा वाले डिवाइस लॉन्च कर चुके हैं। लेकिन, ऐपल के सामने चुनौती सिर्फ सेल्फी कैमरा सेंसर को डिस्प्ले के अंदर छिपाने भर की नहीं है।

ऐपल अपने डिवाइस में Face ID का इस्तेमाल करती है। इस बायोमैट्रिक टेक में कई कंपोनेंट जैसे - डॉट प्रोजेक्टर, फ्लूड इलूमिनेटर और आईआर कैमरा होते हैं। अंडर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में यूज होने वाले सेंसर डे-लाइट के दौरान साफ-साफ देखें जा सकते हैं। ऐसे में एपल के लिए यह सैमसंग या जेडटीई जितना आसान नहीं होगा।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐपल ने इसका हल खोज लिया है और उसने अपने प्रोटोटाइप की टेस्टिंग भी शुरू कर ली है। दुनिया की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी पिछले काफी समय से iPhone में दी जाने वाली Dynamic Island को हटाना चाहते हैं। एपल के फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस को पहले iPhone 18 Pro सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, iPhone 18 लाइनअप में डायनामिक आईलैंड फिलहाल मौजूद रहेगा।
No comments:
Post a Comment