Materialists' की रिलीज से Pedro Pascal बने इंटरनेट सेंसेशन, जानिए उनकी वायरल होने की वजह - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 15, 2025

Materialists' की रिलीज से Pedro Pascal बने इंटरनेट सेंसेशन, जानिए उनकी वायरल होने की वजह

Materialists' की रिलीज से Pedro Pascal बने इंटरनेट सेंसेशन, जानिए उनकी वायरल होने की वजह

हॉलीवुड की चर्चित फिल्म Materialists इन दिनों सुर्खियों में है जिसमें डकोटा जॉनसन क्रिस इवांस और पेड्रो पास्कल ने अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ऐलान के बाद से ही पेड्रो पास्कल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके स्टाइल चार्म और एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। आइए जानें क्यों पेड्रो बन गए हैं इंटरनेट के नए सुपरस्टार

पेड्रो को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल तेज (Photo Credit- X)


 हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल (Pedro Pascal) इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। 50 साल के इस चिली-अमेरिकी अभिनेता को फैंस ने 'जैडी' (zaddy) का खिताब दिया है। उनकी नई फिल्म मटेरियलिस्ट्स, जो 13 जून 2025 को रिलीज हो गई है जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इस बीच हाल के वायरल पलों ने पेड्रो को सोशल मीडिया का सुपरस्टार बना दिया है। आइए जानते हैं, क्यों पेड्रो पास्कल को इतना प्यार मिल रहा है।


ऐसा है पेड्रो पास्कल का स्टारडम
पेड्रो पास्कल को पहली बार दुनियाभर में तब शोहरत मिली, जब उन्होंने गेम ऑफ थ्रोन्स के चौथे सीजन में ओबेरिन मार्टेल का किरदार निभाया। उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी और दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। इसके बाद द लास्ट ऑफ अस, द मंडलोरियन, और ग्लैडीएटर II जैसी परियोजनाओं ने उन्हें और ऊंचाइयों पर पहुंचाया। लेकिन 2025 में उनकी लोकप्रियता ने नया मुकाम हासिल किया।


मटेरियलिस्ट्स और वायरल पलपेड्रो की ताजा फिल्म मटेरियलिस्ट्स एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें उनके साथ डकोटा जॉनसन और क्रिस इवांस हैं। इस फिल्म को सेलिन सॉन्ग ने डायरेक्ट किया है, जिनकी पहली फिल्म पास्ट लाइव्स को ऑस्कर नॉमिनेशन मिला था। फिल्म में पेड्रो एक अमीर और आकर्षक किरदार (हैरी) निभा रहे हैं, जो न्यूयॉर्क की एक मैचमेकर (डकोटा जॉनसन) के साथ लव ट्रायंगल का हिस्सा है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस उनकी और क्रिस इवांस की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने X पर लिखा, "डकोटा जॉनसन और क्रिस इवांस की केमिस्ट्री देखकर दिल धड़क रहा है!"




Photo Credit- Xइसके अलावा, मई 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पेड्रो का स्लीवलेस ब्लैक टैंक टॉप लुक वायरल हो गया। उनकी मस्कुलर आर्म्स और स्टाइलिश हाई-वेस्ट ट्राउजर्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। फैंस ने लिखा, "पेड्रो पास्कल का स्टाइल और चार्म बेमिसाल है!"

जेनिफर एनिस्टन के साथ डिनर की चर्चा2025 की शुरुआत में पेड्रो और फ्रेंड्स स्टार जेनिफर एनिस्टन के वेस्ट हॉलीवुड में डिनर की तस्वीरें वायरल हुईं। दोनों को रेस्तरां के बाहर करीब दिखने की वजह से डेटिंग की अफवाहें उड़ीं। फैंस ने X पर लिखा, "जेनिफर और पेड्रो एक साथ? क्या मैं सपना देख रहा हूँ?" हालांकि, बाद में एक सूत्र ने TMZ को बताया कि वे सिर्फ दोस्त हैं। फिर भी, जेनिफर ने पेड्रो के जन्मदिन पर एक पोस्ट में लिखा, "वो उतने ही अच्छे इंसान हैं, जितने दिखते हैं। हैप्पी बर्थडे, पीपी!"




Photo Credit- X
पेड्रो को क्यों पसंद करते हैं लोग?पेड्रो की लोकप्रियता का राज उनकी सादगी और ह्यूमर है। द लास्ट ऑफ अस के सीजन 2 में उनकी एक्टिंग को खूब तारीफ मिली, जहां उन्होंने जोएल के किरदार में दुख, पछतावा और प्यार को बखूबी दिखाया। फैंस उनकी खुले दिल और मजाकिया अंदाज को पसंद करते हैं।

उदाहरण के लिए, मटेरियलिस्ट्स के सेट पर डकोटा जॉनसन ने बताया कि पेड्रो अक्सर उनकी स्वेटर उधार लेते हैं, जिस पर वो हंसते हुए बोले, "वो हमेशा अंडरड्रेस्ड रहते हैं!" उनके सह-कलाकार क्रिस इवांस ने भी उनकी तारीफ में कहा, "पेड्रो बहुत प्यारे, टैलेंटेड और सच्चे इंसान हैं। वो खुद को हल्के में लेते हैं, जो उन्हें और खास बनाता है।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages