अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Reem Shaikh का रिएक्शन देख भड़के फिल्ममेकर, अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 15, 2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Reem Shaikh का रिएक्शन देख भड़के फिल्ममेकर, अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब

 अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर Reem Shaikh का रिएक्शन देख भड़के फिल्ममेकर, अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर दिया जवाब


लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) के सेट पर रीम शेख (Reem Shaikh) दिखाई दीं जहां उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसा (Ahmedabad Plane Crash) के बारे में ऐसा रिएक्शन दिया जिसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल हो गईं। अशोक पंडित ने भी उन्हें सुनाया। अब रीम शेख ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।

रीम शेख ने अहमदाबाद हादसे पर मिली ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


 जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Shaikh) इन दिनों अपने एक रिएक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) को लेकर ऐसा रिएक्शन दे दिया जिसके बाद यूजर्स ही नहीं बल्कि फिल्ममेकर ने भी उन्हें खरी-खोटी सुना दी।


दरअसल, रीम शेख हाल ही में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) के सेट पर स्पॉट हुईं। वैनिटी वैन से निकलते ही उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और इसमें से एक पैप ने उनसे सवाल किया कि वह कल के बारे में (विमान हादसे) क्या बोलेंगी?


रीम शेख ने दिया था ऐसा रिएक्शनरीम शेख ने हैरानगी के साथ पूछा, "क्यों कल क्या हुआ था?" पैप्स उनसे कहते हैं कि आपको पता ही नहीं। फिर एक पैप उनको विमान हादसे के बारे में बताता है। मगर एक्ट्रेस इस बारे में कोई रिएक्शन देने से पहले ही वहां से निकल जाती हैं। अब इसी बात पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। यहां तक कि अशोक पंडित ने भी उनकी क्लास लगाई।


ट्रोलिंग पर बोलीं रीम शेख


अब रीम शेख ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, "सबसे पहले विमान हादसे के बारे में न जानने के लिए मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोगों से- कृपया रुकें। मेरी बहन एअर इंडिया में उड़ान भरती है, मेरी सगी बहन। जब दुर्घटना हुई तो मैं सबसे पहले जानने वालों में से एक थी। मैंने उसे घर पर बैठकर रोते हुए, अपने साथी क्रू मेंबर्स के निधन पर शोक मनाते हुए देखा है। यह मेरे लिए सिर्फ एक हेडलाइन नहीं है। यह बहुत पर्सनल है।"


संवेदनशील चीज पर नहीं देना चाहती थीं बयानरीम शेख ने लिखा, "दूसरी बात, जिस पैप ने मुझसे पूछा, उसने कहा, “कल के बारे में कुछ बोलो,” न कि “कल के विमान दुर्घटना के बारे में कुछ बोलो।” यह हार्टब्रेकिंग है कि कितनी जल्दी धारणाएं बना ली जाती हैं। अगर मैं दूरी बना रही थी तो इसका मतलब यह नहीं कि क्योंकि मुझे परवाह नहीं थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि मुझसे सीधे तौर पर ट्रेजेडी के बारे में नहीं पूछा गया था और मैं बिना पूछे इतनी संवेदनशील चीज के बारे में बात करना शुरू नहीं करने वाली थी।"

दिखावा नहीं कर सकतीं रीमरीम शेख ने कहा, "आखिर में, मैं आमतौर पर मीडिया के सामने खड़े होकर बात करने से बचती हूं। जो लोग मुझे असंवेदनशील कहते हैं, कृपया समझें - मैं खुद को सार्वजनिक रूप से, कैमरों के सामने शोक मनाने के लिए नहीं ला सकती, उसके बाद पीछे मुड़कर बेफिक्र होने का नाटक नहीं कर सकती हूं। मैं ऐसी नहीं हूं। मैं दर्द को इस तरह से नहीं समझती।"



आखिर में रीम ने लिखा, "इस नुकसान ने मुझे इस तरह से झकझोर दिया है कि मैं इसे बयां भी नहीं कर सकती। मेरी बहन इन लोगों के साथ काम करती है। मैंने उसे उनके लिए रोते देखा है और मैं भी उसके साथ रोई हूं। प्लीज कैमरे पर देखे गए एक पल के आधार पर किसी के दिल का अंदाजा न लगाएं। यह एक ट्रेजेडी है और हम सभी को इस पर करुणा के साथ शोक मनाना चाहिए, न कि एक-दूसरे को नीचा दिखाना चाहिए।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages