Sajid Nadiadwala ने बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए चुना खास नाम? टाइटल में दिखेगी दिव्या भारती की झलक - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 18, 2025

Sajid Nadiadwala ने बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए चुना खास नाम? टाइटल में दिखेगी दिव्या भारती की झलक

 Sajid Nadiadwala ने बेटे की डेब्यू फिल्म के लिए चुना खास नाम? टाइटल में दिखेगी दिव्या भारती की झलक


Sajid Nadiadwala इस समय Housefull 5 को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा कुछ समय पहले खबर आई थी कि साजिद के बेट शुभान जल्दी ही डेब्यू करने वाले हैं। अब खबर आ रहा है कि स्टारकिड की फिल्म के लिए खास नाम को चुना गया है जिसका कनेक्शन दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती से हैं।

बेटे के फिल्मी सफर की शुरुआत में दिव्या भारती की झलक (Photo Credit- X)


 बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और इस प्रोजेक्ट का एक खास कनेक्शन है। मिड-डे न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री से जुड़ी है। आइए, इस खबर की पूरी डिटेल्स आसान हिंदी में जानते हैं।


सुभान की डेब्यू फिल्म होगी खास
मिड-डे न्यूज के अनुसार, साजिद नाडियाडवाला के बेटे सुभान नाडियाडवाला अपनी पहली फिल्म के साथ निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। सुभान ने इस प्रोजेक्ट को अपने प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (NGE) के तहत बनाया है। फिल्म में नई प्रतिभाओं को मौका दिया गया है, और इसका म्यूजिक भी खास होने वाला है।




Photo Credit- X

दिव्या भारती से खास कनेक्शनइस फिल्म का सबसे रोचक पहलू इसका दिव्या भारती से कनेक्शन है। मिड-डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभान की यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई फिल्म ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं से प्रेरित है, जिसमें दिव्या भारती और जितेंद्र लीड रोल में थे। यह फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी, लेकिन इसका गाना ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं आज भी फैंस के बीच मशहूर है। सुभान की फिल्म इस कहानी को नए अंदाज में पेश करेगी, जिसमें 90 के दशक की रोमांटिक वाइब्स को आज के दौर के साथ जोड़ा जाएगा।




Photo Credit- X
साजिद नाडियाडवाला का सपोर्टसाजिद नाडियाडवाला अपने बेटे सुभान के इस डेब्यू प्रोजेक्ट में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। साजिद, जो किक, टाइगर जिंदा है, और सिकंदर जैसी सुपरहिट फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं, ने सुभान को क्रिएटिव आजादी दी है। मिड-डे के हवाले से बताया गया कि साजिद ने सुभान को सलाह दी कि वे अपनी कहानी पर भरोसा रखें और नए टैलेंट को मौका दें। सुभान ने पहले NGE में इंटर्नशिप की थी, जहां उन्होंने प्रोडक्शन और डायरेक्शन के गुर सीखे।


दिव्या भारती का साजिद नाडियाडवाला से गहरा नाता रहा है। मिड-डे की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्या और साजिद की मुलाकात 1992 में फिल्म शोला और शबनम के सेट पर हुई थी, जहां गोविंदा ने उनकी मुलाकात कराई। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली, और 1992 में उन्होंने शादी कर ली। दुर्भाग्यवश, 1993 में सिर्फ 19 साल की उम्र में दिव्या भारती का निधन हो गया। सुभान की यह फिल्म दिव्या के फैंस के लिए एक इमोशनल ट्रिब्यूट की तरह है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages