184 करोड़ की कमाई के बाद भी Sikandar बनी घाटे का सौदा, मेकर्स को हुआ 91 करोड़ का नुकसान - KRANTIKARI SAMVAD

Post Top Ad

Wednesday, June 18, 2025

demo-image

184 करोड़ की कमाई के बाद भी Sikandar बनी घाटे का सौदा, मेकर्स को हुआ 91 करोड़ का नुकसान

 184 करोड़ की कमाई के बाद भी Sikandar बनी घाटे का सौदा, मेकर्स को हुआ 91 करोड़ का नुकसान


सलमान खान की फिल्म सिकंदर को बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रिस्पॉन्स मिला था और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब पायरेसी ने फिल्म को 91 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। मेकर्स इंश्योरेंस क्लेम की तैयारी में हैं। इस बड़े नुकसान की पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

18_06_2025-sikandar_movie_23966832मेकर्स को हुआ 91 करोड़ का बड़ा घाटा (Photo Credit- X)

सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह अच्छी नहीं है। फिल्म को ऑनलाइन लीक होने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। मेकर्स अब इस नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस क्लेम करने की तैयारी में हैं। आइए, जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स और कैसे हुआ यह नुकसान।


पायरेसी से हुआ फिल्म को बड़ा नुकसान
सलमान खान की सिकंदर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई। 12 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक हो गया, जिसमें डिलीटेड सीन, रॉ स्कोर और अल्टरनेट गाने भी शामिल थे। मशहूर ऑडिट फर्म EY (Ernst & Young) के मुताबिक, इस लीक से फिल्म को 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह बॉलीवुड में पायरेसी से होने वाला अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

Sikandar%20Movie%20(1)


Photo Credit- X

इंश्योरेंस क्लेम की तैयारीफिल्म के प्रोड्यूसर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (NGEPL), इस नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस क्लेम दाखिल करने की योजना बना रहे हैं। यह बॉलीवुड में पायरेसी से जुड़ा सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम हो सकता है। मेकर्स का कहना है कि लीक ने फिल्म की थिएट्रिकल कमाई को बुरी तरह प्रभावित किया, खासकर जब फिल्म पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही थी।



2025%20Indian%20cinema%20flops%20(2)(1)


Photo Credit- X
बॉक्स ऑफिस से कमाए थे इतने करोड़सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है। सलमान खान इसमें लीड रोल में हैं, और उनके साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, के.के. मेनन, और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आए। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।


सिकंदर ने रिलीज के बाद पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड लगभग 180 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन यह उम्मीदों से कम था। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पायरेसी के कारण टिकट खरीदने वाले दर्शकों की संख्या घटी, क्योंकि कई लोग अवैध तरीके से फिल्म देख चुके थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये से ज्यादा था, जिससे यह नुकसान और भारी पड़ गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages