लॉन्च के 10 साल बाद YouTube से हटने जा रहा ये बड़ा फीचर, क्रिएटर्स की रहती थी नजर
YouTube 21 जुलाई से ट्रेंडिंग पेज और ट्रेंडिंग नाउ लिस्ट बंद करेगा जिसे 2015 में शुरू किया गया था। पिछले 5 साल में यूजर्स की व्यूज कम होने से लोग रेकमेंडेशन्स शॉर्ट्स और कम्युनिटीज से ट्रेंड्स ढूंढ रहे हैं। कंपनी ने ये भी हाइलाइट किया है कि आने वाले दिनों में यूजर्स यूट्यूब चार्ट पर स्पेसिफिक कैटेगरी में सबसे पॉपुलर यूट्यूब वीडियो ढूंढ पाएंगे।

YouTube ने ऐलान किया है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज दिखाने वाला ट्रेंडिंग पेज हटाएगा, जो 2015 में शुरू हुआ था। कंपनी का दावा है कि पिछले पांच साल में ट्रेंडिंग पेज पर विजिट्स काफी कम हो गए हैं, क्योंकि लोग अब प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जगहों से कंटेंट ढूंढ रहे हैं। कंपनी ने ये भी बताया कि अब यूजर्स YouTube Charts पर खास कैटेगरीज में पॉपुलर वीडियोज देख सकेंगे।
YouTube ने किया ट्रेंडिंग पेज हटाने का फैसला
Google की YouTube Help पेज पर एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 21 जुलाई को ट्रेंडिंग पेज और उसकी ट्रेंडिंग नाउ लिस्ट को बंद कर देगा, जो 2015 में पहली बार लॉन्च हुआ था। Google के YouTube Trending Page Help Center ने खुलासा किया कि ट्रेंडिंग पेज को 21 जुलाई को बंद किया जाएगा।
कंपनी ने बताया कि पिछले पांच साल में यूजर्स के व्यवहार में बदलाव के कारण ट्रेंडिंग पेज पर विजिट्स में भारी कमी आई है। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि लोग अब YouTube पर रेकमेंडेशन्स, सर्च सजेशन्स, शॉर्ट्स, कमेंट्स और कम्युनिटीज जैसी जगहों से ट्रेंड्स के बारे में जान रहे हैं।

YouTube ट्रेंडिंग कंटेंट को कैसे हाइलाइट करेगा?
YouTube ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब यूजर्स YouTube Charts पर खास कैटेगरीज में पॉपुलर कंटेंट ढूंढ सकेंगे। हालांकि, अभी YouTube Charts सिर्फ YouTube Music के लिए उपलब्ध है। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, लोग YouTube Charts पर ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियोज, वीकली टॉप पॉडकास्ट शोज और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर्स देख सकते हैं। भविष्य में कंपनी Charts में और कंटेंट कैटेगरीज जोड़ेगी। गेमिंग वीडियोज के लिए YouTube गेमिंग एक्सप्लोर पेज पर ट्रेंडिंग वीडियोज दिखाना जारी रखेगा।
YouTube Charts के अलावा, कंपनी यूजर्स को पर्सनलाइज्ड वीडियो रेकमेंडेशन्स भी देगी। कंपनी का दावा है कि इससे अलग-अलग यूजर्स के लिए "ज्यादा रेंज का पॉपुलर कंटेंट' दिखाया जा सकेगा। इसके अलावा, यूजर्स YouTube के एक्सप्लोर पेज, खास क्रिएटर्स के चैनल्स और अपनी सब्सक्रिप्शन्स फीड पर नॉन-पर्सनलाइज्ड कंटेंट ढूंढ सकते हैं।
क्रिएटर्स ट्रेंडिंग पेज का इस्तेमाल अपने चैनल्स को प्रमोट करने और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी लेटेस्ट वीडियोज की रैंकिंग को शोकेस करने के लिए करते थे। साथ ही, वो ट्रेंडिंग पेज का इस्तेमाल लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करने और सबसे ज्यादा देखे जा रहे कंटेंट के आधार पर नया कंटेंट बनाने के लिए करते थे। उनके लिए, YouTube ने कहा कि YouTube Studio में Inspiration टैब पर्सनलाइज्ड आइडियाज देना जारी रखेगा।
हाल ही में, YouTube ने ये भी ऐलान किया कि वो अपनी मॉनेटाइजेशन रूल्स को अपडेट कर रहा है ताकि मास-प्रोड्यूस्ड कंटेंट और इनऑथेंटिक वीडियोज़ पर लगाम लगाई जा सके। वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी इनऑथेंटिक और रिपीटेटिव वीडियोज की पहचान करने की प्रक्रिया को बेहतर कर रही है ताकि उनकी जांच की जा सके और संभवतः मॉनेटरी मुआवजा कम किया जा सके। नई पॉलिसी 15 जुलाई से लागू होगी।
No comments:
Post a Comment