बिल्ट-इन GPS के साथ लॉन्च हुई boAt की नई स्मार्टवॉच, मिलेंगे खास स्ट्रैप ऑप्शन्स; इतनी है कीमत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, July 12, 2025

बिल्ट-इन GPS के साथ लॉन्च हुई boAt की नई स्मार्टवॉच, मिलेंगे खास स्ट्रैप ऑप्शन्स; इतनी है कीमत

 बिल्ट-इन GPS के साथ लॉन्च हुई boAt की नई स्मार्टवॉच, मिलेंगे खास स्ट्रैप ऑप्शन्स; इतनी है कीमत


boAt Valour Watch 1 GPS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये boAt की नई Valour लाइनअप का पहला प्रोडक्ट है जिसमें बिल्ट-इन GPS 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले और 3 ATM वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स है। इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है। इसे लेकर दावा किया गया है कि ये वॉच सिंगल चार्ज में 15 दिनों तक चल सकती है।

boAt Valour Watch 1 GPS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

 boAt Valour Watch 1 GPS शुक्रवार को भारत में लॉन्च हुआ। ये स्मार्टवॉच boAt की नई Valour लाइनअप का पहला प्रोडक्ट है। जैसा कि इसका नाम है, इसमें बिल्ट-इन GPS ट्रैकिंग सिस्टम है। ये स्मार्ट वियरेबल 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें 3 ATM वाटर रेजिस्टेंस है। ये सिलिकॉन और हाइड्रोफोबिक नायलॉन स्ट्रैप ऑप्शन्स में उपलब्ध है। बाकी हेल्थ और वेलनेस फीचर्स की बात करें तो ये AI-बैक्ड वर्कआउट रिकग्निशन को सपोर्ट करता है। सिंगल चार्ज पर Valour Watch 1 GPS 15 दिनों तक की यूसेज देने का दावा करता है।



boAt Valour Watch 1 GPS की भारत में कीमत और उपलब्धता

boAt Valour Watch 1 GPS की भारत में कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप्स वाले Active Black ऑप्शन के लिए 5,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, ये वेरिएंट कंपनी की वेबसाइट पर अभी 5,499 रुपये में लिस्टेड है। वहीं, हाइड्रोफोबिक, स्वेट और वाटर-रेसिस्टेंट नायलॉन स्ट्रैप्स वाले Fusion Black और Fusion Grey वेरिएंट्स की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, वेबसाइट पर ये दोनों 5,999 रुपये में लिस्टेड हैं। ये स्मार्टवॉच देश में boAt India वेबसाइट, Amazon, Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।


boAt Valour Watch 1 GPS के साथ, boAt खरीदारों को 5,000 रुपये की कीमत वाला फ्री Valour Health & Wellness Package ऑफर कर रहा है। इस पैकेज में कस्टमर्स को चुनिंदा डायग्नोस्टिक चेकअप्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट, चुनिंदा जिम सब्सक्रिप्शन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट,और चुनिंदा फार्मेसी खरीदारी पर 15 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। इसमें जनरल और स्पेशलाइज्ड प्रैक्टिशनर्स के साथ अनलिमिटेड टेलीकंसल्टेशन्स भी शामिल हैं, जिसमें डेंटल और विजन सर्विसेज के लिए एक-एक सेशन है।





boAt Valour Watch 1 GPS के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

boAt Valour Watch 1 GPS में सर्कुलर 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें गोरिल्ला प्रोटेक्शन है। ये X2 चिपसेट से पावर्ड है, जो पिछले जेनरेशन चिप की तुलना में 1.5x फास्ट प्रोसेसिंग देने का दावा करता है। वॉच AI-बैक्ड वर्कआउट रिकग्निशन को सपोर्ट करता है और रियल-टाइम फिटनेस और रिकवरी इनसाइट्स देता है।

boAt Valour Watch 1 GPS में बिल्ट-इन GPS और सिक्स-एक्सिस मोशन सेंसर सिस्टम है, जो सटीक पोजिशनिंग के लिए है, साथ में एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप भी है। हेल्थ और वेलनेस ट्रैकिंग के लिए, ये हार्ट रेट वेरिएबिलिटी, VO2 Max, स्लीप, स्ट्रेस, स्टेप्स और मेंस्ट्रुअल साइकिल मॉनिटरिंग ऑफर करता है। ये Bluetooth 5.3 के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग भी सपोर्ट करता है।


300mAh बैटरी से लैस, boAt Valour Watch 1 GPS सिंगल चार्ज पर 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। इसमें 3 ATM वाटर रेजिस्टेंस है और ये एडवांस्ड स्विम एनालिटिक्स ऑफर करता है, जिसमें कैलोरीज बर्न, टाइम, पेस और स्ट्रोक डिटेल्स शामिल हैं। वॉच बॉडी का वजन 34.2 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages