लगभग 18,300 रुपये के इस फोन में है 144Hz 3D AMOLED डिस्प्ले, बिना कनेक्टिविटी होती है कॉलिंग भी
Tecno Spark 40 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई जिसमें Spark 40 Pro और Pro+ शामिल हैं। Pro+ में MediaTek Helio G200 6.78-इंच 1.5K 144Hz AMOLED 5200mAh बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Pro+ वेरिएंट दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें मीडियाटेक का ये प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं डिटेल।

Tecno Spark 40 सीरीज चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो चुकी है। इस लाइनअप में Spark 40, Spark 40 Pro, और Spark 40 Pro+ शामिल हैं। टॉप-ऑफ-द-लाइन Pro+ वेरिएंट दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Helio G200 चिपसेट से लैस है। वहीं, बेस और Pro मॉडल क्रमशः MediaTek Helio G100 Ultimate और MediaTek Helio G81 प्रोसेसर के साथ आते हैं। तीनों फोन IP64 रेटिंग और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे से लैस हैं।
Tecno Spark 40 Pro+, Spark 40 Pro और Spark 40 की कीमत और कलर ऑप्शन
Tecno Spark 40 Pro+ की कीमत युगांडा में 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए UGX 7,69,000 (लगभग 18,300 रुपये) से शुरू होती है। Tecno Spark 40 Pro की कीमत उसी RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के लिए UGX 6,79,000 (लगभग 16,200 रुपये) रखी गई है। बेस Tecno Spark 40 की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए UGX 4,79,000 (लगभग 11,400 रुपये) है। ये फोन युगांडा में Tecno के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
वनिला Tecno Spark 40 इंक ब्लैक, मिराज ब्लू, वील व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। दूसरी ओर, Tecno Spark 40 Pro को इंक ब्लैक, बैम्बू ग्रीन, लेक ब्लू और मून टाइटेनियम शेड्स में उपलब्ध कराया गया है। अंत में, Tecno Spark 40 Pro+ की बात करें तो इसे ऑरोरा व्हाइट, मून टाइटेनियम, नेबुला ब्लैक, और टुंड्रा ग्रीन कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया गया है।

Tecno Spark 40 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Tecno Spark 40 Pro+ में 6.78-इंच 1.5K (1,224x2,720 पिक्सल) 3D AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है। ये MediaTek Helio G200 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये Android 15-बेस्ड HiOS स्किन के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए, Tecno Spark 40 Pro+ के रियर में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और फ्रंट में 13-मेगापिक्सल सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, FM रेडियो, OTG, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में Dolby Atmos-सपोर्टेड डुअल स्पीकर और IR ब्लास्टर है
Tecno Spark 40 Pro+ में 5,200mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड, 30W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बिल्ड है। इसका डायमेंशन 163.9x75.8x6.49mm है।
Tecno Spark 40 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Tecno Spark 40 Pro में MediaTek Helio G100 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। ये वायरलेस या रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं है। हैंडसेट के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स, जैसे- डिस्प्ले, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा, बैटरी, चार्जिंग स्पीड, बिल्ड और कनेक्टिविटी, Pro+ वेरिएंट के समान हैं। इसकी थिकनेस 6.69mm है।
बता दें कि Spark 40 सीरीज के दोनों Pro मॉडल Tecno के FreeLink टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर्स को सेलुलर कनेक्टिविटी के बिना कॉल करने की इजाजत देते हैं।
Tecno Spark 40 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
बेस Tecno Spark 40 में 6.67-इंच HD+ (720x1,600) स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये MediaTek Helio G81 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 8GB तक RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और रियर में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। ये बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन का डायमेंशन 165.6x77x7.67mm है। Tecno Spark 40 की बैटरी कैपेसिटी, चार्जिंग स्पीड, कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बिल्ड और ऑपरेटिंग सिस्टम Pro वेरिएंट्स के समान हैं।
No comments:
Post a Comment