Flipkart GOAT सेल से पहले Samsung Galaxy S24 Ultra की गिरी कीमत, मिल रहा iPhone 16 से भी सस्ता - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 4, 2025

Flipkart GOAT सेल से पहले Samsung Galaxy S24 Ultra की गिरी कीमत, मिल रहा iPhone 16 से भी सस्ता


Flipkart GOAT सेल से पहले Samsung Galaxy S24 Ultra की गिरी कीमत, मिल रहा iPhone 16 से भी सस्ता

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यह फोन जो 129999 रुपये में लॉन्च हुआ था अब 82748 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त छूट भी मिल रही है जिससे कीमत और कम हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर के साथ आप इस फोन को और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Flipkart GOAT सेल से पहले Samsung Galaxy S24 Ultra की गिरी कीमत


फ्लिपकार्ट पर 12 जुलाई से GOAT सेल की शुरुआत होने जा रही है जिसमें कई स्मार्टफोन्स पर बड़ी डील्स देखने को मिलने वाली हैं लेकिन अगर आप इस सेल से पहले ही सैमसंग का पावरफुल फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म शानदार डील लाया है। दरअसल, इस वक्त सैमसंग का Galaxy S24 Ultra काफी सस्ते में मिल रहा है।


कंपनी ने इस फोन को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी यह फोन फ्लिपकार्ट पर 82,748 रुपये में मिल रहा है। डिवाइस पर एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स के साथ और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। चलिए इस शानदार डील पर एक नजर डालते हैं...


Samsung Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर

सैमसंग के गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट इस वक्त सिर्फ 82,748 रुपये में बिना किसी बैंक ऑफर के मिल रहा है। यानी देखा जाए तो लॉन्च प्राइस से फोन की कीमत काफी कम हो गई है। हालांकि इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 4,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे फोन का फाइनल प्राइस 78,748 रुपये रह जाता है। यानी फोन की कीमत लेटेस्ट आईफोन 16 के लॉन्च प्राइस से भी कम हो गई है।




इसके अलावा, कंपनी इस फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर के साथ आप फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यानी अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट आपके मौजूदा डिवाइस की कंडीशन, ब्रांड और मॉडल के बेस पर एक्सचेंज बोनस भी देता है, जिससे कीमत और भी कम हो जाती है।


Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस दमदार फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। साथ ही यह डिवाइस 12GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज भी ऑफर करता है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी है।


सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में सबसे पावरफुल कैमरा भी मिलता है। इसी तरह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में भी 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5x जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा और 3x जूम वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages