सिर्फ 3 बटन से स्लो iPhone बनाएं सुपरफास्ट, 90% लोगों को पता ही नहीं ये ट्रिक
अगर आपका आईफोन स्लो हो गया है और ऐप खुलने में समय लग रहा है तो सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। एक आसान ट्रिक से आप इसे फिर से फास्ट कर सकते हैं। वॉल्यूम अप बटन दबाकर तुरंत छोड़ें फिर वॉल्यूम डाउन बटन दबाकर छोड़ें। इसके बाद पावर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक एप्पल लोगो न दिखाई दे।

क्या आप भी आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं? और पिछले कुछ समय से डिवाइस काफी स्लो हो गया है और ऐप ओपन करने में काफी समय लग रहा है। वहीं, कई बार हैंग होने की समस्या भी देखने को मिल रही है तो आपको सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसमें आपको सिर्फ तीन बटन दबाने हैं, जिसके बाद आपका आईफोन फिर से सुपर फास्ट स्पीड से चलने लगेगा।
दरअसल हम जो ट्रिक बताने वाले हैं उससे आपका आईफोन फोर्स रीस्टार्ट हो जाएगा जिससे आईफोन का बैकग्राउंड प्रोसेस, टेम्पररी ग्लिच और RAM क्लीन हो जाएगा। इसके बारे में आज भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं। आइए जानें स्लो आईफोन को फास्ट कैसे करें
कैसे करें स्लो iPhone को फास्ट?इसके लिए सबसे पहले Volume Up बटन दबाएं और तुरंत छोड़ दें।
अब Volume Down बटन दबाएं और उसे भी तुरंत छोड़ दें।
दोनों बटन को एक एक बार दबाने के बाद तुरंत Power Button को लगातार दबा कर रखें।
जब तक Apple Logo स्क्रीन पर दिखाई न दे तक बटन होल्ड करके रखें।
अब एप्पल लोगो आते ही बटन छोड़ दें।
इतना करते ही फोन अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा।
बता दें कि इस ट्रिक का इस्तेमाल आप सिर्फ iPhone 8 और उसके बाद के सभी मॉडल्स में ही कर सकते हैं, यानी आप इस ट्रिक का इस्तेमाल iPhone SE 2nd GEN, iPhone X, 11, 12, 13, 14, 15 और यहां तक कि लेटेस्ट 16 सीरीज में भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के क्या-क्या फायदे हैं।
इस ट्रिक के क्या-क्या फायदे?
इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने फोन की रैम और मेमोरी क्लीन कर सकते हैं। साथ ही बैकग्राउंड में अटकी प्रोसेसिंग भी इससे क्लोज हो जाती है। इस ट्रिक से छोटे-मोटे सिस्टम लैग और एरर भी फिक्स हो जाते हैं। अगर आपको बैटरी से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो भी इस ट्रिक से वह काफी हद तक ठीक हो सकती है और बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।
दरअसल हम जो ट्रिक बताने वाले हैं उससे आपका आईफोन फोर्स रीस्टार्ट हो जाएगा जिससे आईफोन का बैकग्राउंड प्रोसेस, टेम्पररी ग्लिच और RAM क्लीन हो जाएगा। इसके बारे में आज भी बहुत से लोग नहीं जानते हैं। आइए जानें स्लो आईफोन को फास्ट कैसे करें
कैसे करें स्लो iPhone को फास्ट?इसके लिए सबसे पहले Volume Up बटन दबाएं और तुरंत छोड़ दें।
अब Volume Down बटन दबाएं और उसे भी तुरंत छोड़ दें।
दोनों बटन को एक एक बार दबाने के बाद तुरंत Power Button को लगातार दबा कर रखें।
जब तक Apple Logo स्क्रीन पर दिखाई न दे तक बटन होल्ड करके रखें।
अब एप्पल लोगो आते ही बटन छोड़ दें।
इतना करते ही फोन अपने आप रीस्टार्ट हो जाएगा।
बता दें कि इस ट्रिक का इस्तेमाल आप सिर्फ iPhone 8 और उसके बाद के सभी मॉडल्स में ही कर सकते हैं, यानी आप इस ट्रिक का इस्तेमाल iPhone SE 2nd GEN, iPhone X, 11, 12, 13, 14, 15 और यहां तक कि लेटेस्ट 16 सीरीज में भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के क्या-क्या फायदे हैं।
इस ट्रिक के क्या-क्या फायदे?
इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने फोन की रैम और मेमोरी क्लीन कर सकते हैं। साथ ही बैकग्राउंड में अटकी प्रोसेसिंग भी इससे क्लोज हो जाती है। इस ट्रिक से छोटे-मोटे सिस्टम लैग और एरर भी फिक्स हो जाते हैं। अगर आपको बैटरी से जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो भी इस ट्रिक से वह काफी हद तक ठीक हो सकती है और बैटरी परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।
No comments:
Post a Comment