Flipkart GOAT Sale में इन 15 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में iPhone भी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, July 14, 2025

Flipkart GOAT Sale में इन 15 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में iPhone भी

 Flipkart GOAT Sale में इन 15 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट, लिस्ट में iPhone भी


फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल चल रही है जो 17 जुलाई तक रहेगी। इस सेल में मोटोरोला सैमसंग रियलमी वीवो ओप्पो और आईफोन जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। 15 स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट दी गई है जिनमें moto g85 Realme P3 5G Samsung Galaxy S24 FE iPhone 15 जैसे मॉडल्स शामिल हैं। बजट और 5G फोन में अपग्रेड करने वालों के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।


Flipkart GOAT Sale में इन 15 स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है सबसे बड़ा डिस्काउंट


 क्या आप भी काफी समय से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, हाल ही में फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल शुरू हुई है जो 17 जुलाई तक चलने वाली है। सेल के दौरान कुछ स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल रहे हैं, वहीं, हमने आपके लिए 15 ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है जिन पर कंपनी इस समय सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है।

जी हां, इस लिस्ट में मोटोरोला, सैमसंग, रियलमी, वीवो, ओप्पो समेत कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। खास बात यह है कि लिस्ट में Apple का iPhone भी शामिल है, जो इस समय भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। आइए इन बेस्ट स्मार्टफोन डील्स पर एक नजर डालते हैं...

Flipkart GOAT SALE: बेस्ट स्मार्टफोन डील्सMotorola moto g85 (8GB): इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 20,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 14,999 रुपये हो गया है।
Realme P3 5G (8GB) : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 16,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 15,499 रुपये हो गया है।
Samsung Galaxy S24 FE : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 50,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 35,999 रुपये हो गया है।
Realme P3X 5G (6GB) : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 16,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 11,699 रुपये हो गया है।
Vivo T4 Lite 5G : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 13,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 9,999 रुपये हो गया है।
Motorola moto g45 (8GB) : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 14,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 10,999 रुपये हो गया है।
Oppo K13x 5G : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 16,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 11,499 रुपये हो गया है।
Samsung Galaxy A35 5G : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 36,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 19,999 रुपये हो गया है।
POCO C75 5G : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 10,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 7,499 रुपये हो गया है।
Realme C61 (4GB) : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 10,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 7,699 रुपये हो गया है।
Samsung Galaxy F06 : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 13,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 7,999 रुपये हो गया है।
Infinix Note 50s 5G (6GB) : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 19,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 12,249 रुपये हो गया है।
POCO C71 : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 8,999 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 6,399 रुपये हो गया है।
Apple iPhone 15 : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 69,900 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 62,900 रुपये हो गया है।
Motorola moto g35 5G (12GB RAM) : इस फोन का ऑरिजिनल प्राइस 12,499 रुपये है लेकिन सेल में इसका ऑफर प्राइस 9,999 रुपये हो गया है।





कौन-सा फोन आपके लिए बेस्ट?

आपको बता दें कि लिस्ट में दी गई कुछ फोन्स की कीमतें बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज ऑफर के बाद मिलेंगी, यानी कुछ की कीमतें कम या ज्यादा हो सकती हैं। अगर आप बजट सेगमेंट में फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए POCO C71, Realme C61 और Galaxy F06 बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।


वहीं, 5G फोन में अपग्रेड करने वालों के लिए moto g85, Realme P3X, Infinix Note 50s 5G बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। प्रीमियम सेगमेंट की बात करें, तो iPhone 15, Galaxy S24 FE, Galaxy A35 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages