हाउसफुल ने ली बॉक्स ऑफिस से विदाई, 39 दिनों में हुई बमफाड़ कमाई - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, July 15, 2025

हाउसफुल ने ली बॉक्स ऑफिस से विदाई, 39 दिनों में हुई बमफाड़ कमाई

 हाउसफुल ने ली बॉक्स ऑफिस से विदाई, 39 दिनों में हुई बमफाड़ कमाई


हाउसफुल 5 ने एक लंबे समय तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूती से बनाई हुई थी। उनकी ये फिल्म गिरते-पड़ते भी एक अच्छी कमाई कर रही थी। हालांकि 39 डेज बाद अब फिल्म का सफर बॉक्स ऑफिस पर थम चुका है। कितने करोड़ पर इस फिल्म का खाता क्लोज हुआ चलिए जानते हैं

हाउसफुल 5 फुल एंड फाइनल कलेक्शन/ फोटो- Instagram

 अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को थिएटर में रिलीज हुई थी। साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फ्रेंचाइजी के पांचवें पार्ट में डबल धमाल और डबल क्लाइमैक्स था। इस फिल्म ने घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक लंबी पारी खाली है।

हालांकि, अब फिल्म का खाता बंद हो गया है। 39 दिनों तक बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर बैठी 17 स्टारों से सजी इस फिल्म ने आगामी फिल्मों के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। चलिए देखते हैं कि कितने करोड़ पर अक्षय कुमार-जैकलीन फर्नांडीज स्टारर 'हाउसफुल 5' का खाता क्लोज हुआ है और इंडिया और दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने क्या धमा चौकड़ी मचाई है।


भारत में हाउसफुल 5 ने किया टोटल कितना बिजनेस?

हाउसफुल 5 का फुल एंड फाइनल कलेक्शन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट कितना हुआ है, ये हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले बता दें कि फिल्म को दो अलग-अलग भागों में रिलीज किया गया था।दरअसल फिल्म में दो किलर थे, जिसकी वजह से दो क्लाइमैक्स भी थे। हाउसफुल 5 A और हाउसफुल 5B की 15 मिनट की एंडिंग एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थी।


Photo Credit- Instagram


अधिकतर लोगों को पहला पार्ट काफी पसंद आया, यही वजह है कि मूवी एक लंबे समय तक थिएटर में सर्वाइव कर पाई। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने जाते-जाते भी बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 39वें दिन 1 लाख तक का बिजनेस किया। इंडिया में फिल्म की नेट कमाई 183.34 करोड़ तक हुई, जबकि ग्रॉस इस मूवी ने 218.38 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।

वर्ल्डवाइड 288.63 करोड़ रुपए
इंडिया नेट 183.34 करोड़ रुपए
इंडिया ग्रॉस 218.38 करोड़ रुपए
ओवरसीज 70.25 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड इतने करोड़ पर सिमटा हाउसफुल 5 का कलेक्शन

इंडिया से ज्यादा तेज रफ्तार हाउसफुल 5 की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर थी। किलर कॉमेडी फिल्म दुनियाभर में हुई कमाई से ही अपना बजट निकालने में कामयाब हुई। वर्ल्डवाइड मूवी ने टोटल 288.63 करोड़ के आसपास की कमाई की, जबकि फिल्म का बजट 240 करोड़ तक था। साजिद नाडियाडवाला की मूवी ने बजट से 48 करोड़ का ज्यादा ही बिजनेस किया है।


Photo Credit- Instagram

विदेशों में तो फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है, क्योंकि सिर्फ ओवरसीज मार्केट में ही मूवी का टोटल कलेक्शन 70.25 करोड़ तक का हुआ है, जो छावा के बाद दूसरी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी कमाई है। इस फिल्म में अक्षय-रितेश और अभिषेक के अलावा संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, रंजीत, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और नाना सहित कई मंझे हुए कलाकारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages