सरदार जी 3 को थिएटर में आए हुए काफी समय बीत चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग की वजह से मूवी को इंडिया में नहीं रिलीज किया गया। बी प्राक और मीका सिंह के बाद अब हाल ही में फेमस एक्टर अनुपम खेर ने मेकर्स के इस फैसले की निंदा की है और साथ ही दिलजीत पर भी तंज कसा।

HIGHLIGHTSसरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौजूदगी पर बोले अनुपम खेर
दिलजीत दोसांझ और मेकर्स के फैसले को लेकर दिया ये जवाब
जल्द ही तन्वी द ग्रेट लेकर सिनेमाघरों में हाजिर होंगे अनुपम खेर
पिछले कई दशकों से अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बना चुके अनुपम खेर अब लंबे समय के बाद अपने पुराने रूप में लौट रहे हैं। ओम जय जगदीश और आई वेंट शॉपिंग फॉर रॉबर्ट डे नीरो के बाद अब वह एक और फिल्म की डायरेक्शन की कमान संभाल रहे हैं। उनकी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट इस हफ्ते ही थिएटर में दस्तक देगी।
अपनी फिल्मों के साथ-साथ अनुपम खेर किसी भी मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते हैं, फिर चाहे मुद्दा देश को लेकर हो या फिर बॉलीवुड। पिछले काफी समय से दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म 'सरदार जी-3' में हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर चल रहे विवाद पर अनुपम खेर ने अपनी राय रखी है।
उन्हें कलाकार के नाम पर ये नहीं करना चाहिए
'तन्वी द ग्रेट' के प्रमोशन के दौरान अनुपम खेर के 'सरदारजी' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के होने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, दिलजीत दोसांझ अपने फ्रीडम और एक्सप्रेशन का पूरा उपयोग कर सकते हैं, लेकिन कलाकार के नाम पर उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, खासकर तब जब बात पाकिस्तान की हो। अभिनेता ने कहा,
ये उनका मौलिक अधिकार है और उन्हें इसका उपयोग करने की पूरी आजादी है। मेरा प्वाइंट ऑफ व्यू ये है कि अगर मैं उनकी जगह होता, तो ये नहीं करता"। मैं उदाहरण के तौर बताना चाहता हूं कि मान लो कोई मेरे पिता को थप्पड़ मारता है, लेकिन वह बहुत अच्छा गाता है, बहुत अच्छा तबला बजाता है, इसलिए वह घर पर आकर परफॉर्म करे, ये मैं अलाउड नहीं करूंगा। मैं इतना ग्रेट आदमी नहीं हूं। मैं उसे थप्पड़ नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उसे कोई राइट्स भी नहीं दूंगा। जो नियम मेरे घर पर हैं, वही मेरे देश के लिए भी हैं। मैं इतना महान नहीं हूं कि कोई मेरे परिवार को मार रहा है और मेरी बहन का सिंदूर उजाड़ रहा है, वह मैं देख सकूं, जो ये कर सकते हैं, वह आजाद हैं"।
.jpg)
Photo Credit- Instagram
कैसे शुरू हुआ था ये सरदार जी 3 पर पूरा विवाद?
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हुई थी, तो कई बड़े फैसले सरकार ने लिए थे। पाकिस्तानी आर्टिस्ट इंडिया में पहले से ही बैन थे, लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी इंडिया में डिसेबल कर दिए गए थे। हालांकि, इस बीच ही जब सरदार जी 3 का ट्रेलर आया और लोगों ने दिलजीत की मूवी में हानिया आमिर को देखा तो वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए।
Photo Credit- Instagram
FWICE से लेकर कई सिंगर्स ने दिलजीत दोसांझ की आलोचना की और उन्हें देशभक्ति फिल्म 'बॉर्डर 2' से बाहर निकालने की बात कही। अगर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की बात करें तो ये मूवी एक ऑटिस्टिक लड़की की कहानी है। मूवी 18 जुलाई 2025 को देशभर में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment