देसी कंपनी ने पेश किया AI स्मार्ट ग्लास, है Ray-Ban Meta AI ग्लासेस से मिलता-जुलता - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, July 13, 2025

देसी कंपनी ने पेश किया AI स्मार्ट ग्लास, है Ray-Ban Meta AI ग्लासेस से मिलता-जुलता

देसी कंपनी ने पेश किया AI स्मार्ट ग्लास, है Ray-Ban Meta AI ग्लासेस से मिलता-जुलता

भारतीय डीप-टेक स्टार्टअप QWR ने हम्बल नामक एआई-पावर्ड स्मार्ट ग्लास लॉन्च किए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये भारत का पहला एआई स्मार्ट ग्लास है जो वीडियो रिकॉर्डिंग बातचीत का सार म्यूजिक प्लेबैक और नेविगेशन जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। Humbl को Hey Humbl वेक फ्रेज से एक्टिवेट किया जा सकता है।

देसी कंपनी ने पेश किए स्मार्ट ग्लासेस। Photo- QWR


 इंडियन डीप-टेक स्टार्टअप Question What's Real (QWR) ने Humbl नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस की घोषणा की है। स्टार्टअप का दावा है कि Humbl भारत का पहला AI स्मार्ट ग्लास है, जो Ray-Ban Meta AI ग्लासेस जैसे फीचर्स देता है। इसमें AI असिस्टेंट है, जो वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, कन्वर्सेशन की समरी दे सकता है, म्यूजिक प्ले कर सकता है, नेविगेशन में मदद कर सकता है, और भी बहुत कुछ ये कर सकता है। स्टार्टअप इस महीने के अंत में ग्लासेस को ऑफिशियली लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

QWR ने अनवील किया AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस

एक प्रेस रिलीज में, डीप-टेक स्टार्टअप ने अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट को अनवील किया और कहा कि Humbl का फोकस यूटिलिटी, डिस्क्रिशन और कंटेक्सचुअल अवेयरनेस पर है। कंपनी ने डिवाइस के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं कीं, लेकिन इसके फीचर्स और लुक के आधार पर कहा जा सकता है कि ये Ray-Ban Meta जैसा ही है।

Humbl को साधारण सनग्लासेस की तरह पहना जा सकता है, लेकिन इसकी असली उपयोगिता तब सामने आती है जब AI असिस्टेंट को 'Hey Humbl' वेक फ्रेज के साथ एक्टिवेट किया जाता है। एक्टिवेट होने पर, ये वॉइस कमांड्स के जरिए पॉइंट-ऑफ-व्यू वीडियोज रिकॉर्ड कर सकता है। ये मीटिंग्स और बातचीत का सार दे सकता है, रिमाइंडर्स सेट कर सकता है, किसी जगह के लिए डायरेक्शन्स दे सकता है और म्यूजिक को पूरी तरह हैंड्स-फ्री और वॉइस इनपुट्स के साथ प्ले कर सकता है। इसके अलावा, AI असिस्टेंट रियल-टाइम ट्रांसलेशन्स भी दे सकता है।


कंपनी ने हाइलाइट किया कि स्मार्ट ग्लासेस का AI असिस्टेंट ऑडियो और वीडियो चैनल्स से डेटा कलेक्ट और प्रोसेस कर सकता है। डिवाइस में कैमरे हैं, जो इसे विजुअल फीड देते हैं, जिसके जरिए ये आइटम्स और लैंडमार्क्स को रिकग्नाइज कर सकता है और यूजर को डेस्टिनेशन तक गाइड करने के लिए टर्न आने पर बता सकता है।

हालांकि, QWR ने हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स या AI असिस्टेंट को पावर देने वाले लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) के बारे में कोई डिटेल्स नहीं बताईं। इसके अलावा, डिवाइस इस महीने के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन स्टार्टअप ने कहा कि डिवाइस की शिपिंग 2025 की आखिरी तिमाही तक शुरू नहीं होगी। अभी तक इस स्टार्टअप की वेबसाइट पर प्रोडक्ट का जिक्र भी नहीं है, हालांकि इसके सोशल मीडिया चैनल्स पर कुछ प्रोमोशनल वीडियोज हैं।

QWR की स्थापना 2017 में Suraj Aiar ने की थी और ये ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR) और एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) के फील्ड में काम करता है। स्टार्टअप ने दो अलग-अलग VR हेडसेट्स और Aurl नामक स्मार्ट ग्लासेस बनाए और बेचे हैं। Aurl ऑडियो-बेस्ड (इंटीग्रेटेड स्पीकर्स) स्मार्ट ग्लासेस है और इसमें वीडियो कैमरे नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages