ओप्पो 21 जुलाई को चीन में अपनी Oppo K13 Turbo सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में कूलिंग फैन और RGB लाइटिंग जैसे फीचर्स होंगे जो गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। लीक हुई जानकारी के अनुसार Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर और Oppo K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट हो सकता है।

Oppo K13 Turbo सीरीज 21 जुलाई को चीन में लॉन्च हो रही है, कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की। साथ ही, एक प्रोमोशनल वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया कि हैंडसेट्स में प्राइमरी कैमरे के नीचे कूलिंग फैन होगा, जो तापमान को कंट्रोल करेगा। इनमें से एक स्मार्टफोन को कथित तौर पर मॉडल नंबर PLE110 के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था। नॉन-प्रो वेरिएंट में पहले MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर होने की बात सामने आई थी, जबकि प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen 4 चिप हो सकता है।
Oppo K13 Turbo सीरीज लॉन्च की पुष्टि
स्मार्टफोन मेकर Oppo ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट किया कि वो 21 जुलाई को चीन में Oppo K13 Turbo सीरीज को अनवील करेगा। हालांकि, कंपनी ने फोन्स की कीमत और ग्लोबल लॉन्च के बारे में डिटेल्स नहीं दीं। कंपनी ने अनाउंसमेंट पोस्ट में एक प्रोमोशनल वीडियो भी रिलीज किया, जिसमें हैंडसेट की एक झलक दिखाई गई।
वीडियो के मुताबिक, Oppo K13 Turbo सीरीज में प्राइमरी रियर कैमरा के नीचे RGB लाइटिंग के साथ टर्बो फैन होगा, जो तापमान को कंट्रोल करेगा। प्रोमो में ये भी दिखाया गया कि अपकमिंग सीरीज के स्मार्टफोन्स में फैन के लिए हीट एग्जॉस्ट भी हो सकता है। इससे पता चलता है कि कंपनी मुख्य रूप से गेमर्स को टारगेट कर रही है।

Oppo K13 Turbo सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
हाल ही में PLE110 मॉडल नंबर वाला एक Oppo स्मार्टफोन Geekbench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। Fonearena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये हैंडसेट Oppo K13 Turbo सीरीज का हिस्सा था। फोन ने सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 2176 और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 6618 स्कोर किया। इसके अलावा, फोन Android 15 पर चल रहा था और इसे ARM ARMv8 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 16GB RAM के साथ टेस्ट किया गया।
हाल ही में, Oppo K13 Turbo सीरीज स्मार्टफोन्स के मेजर स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुईं हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी दो हैंडसेट्स अनवील करेगी - Oppo K13 Turbo Pro और K13 Turbo। दोनों फोन्स में 6.8-इंच LTPS डिस्प्ले होंगे, जिनका रेजोल्यूशन 1.5K होगा।
Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जबकि Oppo K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट हो सकता है। दोनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर होगा। सामने की तरफ, दोनों में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment